हाइलाइट्सआज होगा Apple Unleashed Eventनए MacBook Pro और AirPods 3 होंगे लॉन्चApple M1X चिपसेट की होगी घोषणानई दिल्ली। अमेरिका की टेक कंपनी Apple ने पिछले हफ्ते ही ‘Unleashed’ इवेंट की घोषणा की थी। यह इवेंट आज आयोजित किया जाएगा। यह रात 10.30 बजे आयोजित होगा। इस दौरान नए M1X-आधारित MacBook Pro लैपटॉप्स लॉन्च किए जाएंगे। इसके साथ ही थर्ड जनरेशन AirPods भी लॉन्च किए जाएंगे। कहा जा रहा है कि नए MacBook Pro मॉडल्स में नया Apple Silicon चिपसेट दिया जाएगा जो Apple M1X चिपसेट होगा। यह पिछले वर्जन के मुकाबले ज्यादा पावरफुल वर्जन होगा। कहां देखें Apple Unleashed Event की लाइव स्ट्रीमिंग:अगर आप इस इवेंट को देखना चाहते हैं तो आप Apple के आधिकारिक YouTube चैनल पर और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।सिर पर मंडरा रहा है Fraud का खतरा! नहीं दिया इन बातों पर ध्यान तो हैकर्स आपको लगा देंगे तगड़ा चूनाApple Unleashed Event में क्या होगा खास:इस दौरान Apple M1X चिपसेट की घोषणा की जाएगी जो MacBook Pro मॉडल्स में उपलब्ध कराई जाएगी। यह चिपसेट पहले से ज्यादा प्रोफेशनल-फोक्स्ड और ग्राफिक्स-इंटेंस्ड क्षमता के साथ आएगी। यह 64 जीबी तक की रैम को सपोर्ट कर सकती है। M1X को दो वेरिएशन में डेवलप किया जाएगा जिसमें 10 सीपीयू कोर्स (8 हाई-परफॉरर्मेंस और दो हाई-एफिशिएंसी) और या तो 16 या 32 ग्राफिक्स कोर्स उपलब्ध कराई जाएंगी। M1X आधारित Apple MacBook Pro लैपटॉप के लेटेस्ट लाइनअप में दो वेरिएंट शामिल हो सकते हैं जिसमें 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन वेरिएंट शामिल होगा। लैपटॉप में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिनी-एलईडी डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग और MacBook पर एचडीएमआई पोर्ट की वापसी हो सकती है।एक बार फिर बदलने वाला है आपका iPhone! iOS 15.1 के साथ रोलआउट होंगे लेटेस्ट फीचर्स जो कर देंगे आपका एक्सपीरियंस दोगुनाइसमें एक एसडी कार्ड रीडर स्लॉट और मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग के लिए भी सपोर्ट दिया जा सकता है। इस साल के MacBook Pro को टच बार के बिना आ सकता है। इसमें फिजिकल बटन भी दिए गए हैं। वहीं, AirPods 3 में AirPod Pro जैसा डिजाइन दिया जा सकता है। थर्ड-जनरेशन AirPods में सिलिकॉन ईयरटिप्स दिए जा सकते हैं। Apple ने वर्ष 2019 में Apple AirPods 2 लॉन्च किया था। AirPods 3 में वायरलेस चार्जिंग और नई चिप दी जा सकती है। इसमें एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन फीचर दिया जा सकता है।