apple watch series 8 features: Apple लवर्स की बल्ले-बल्ले! Watch Series 8 लॉन्च से पहले कई डिटेल्स लीक, आप भी जानें – apple watch series 8 launch this year check expected reports and details

नई दिल्ली। Apple Watch सीरीज 8 लॉन्च होने में कुछमहीने अभी बाकी हैं। लेकिन अभी से ही इस सीरीज को लेकर खबरें आना शुरू हो गई हैं। एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Apple Watch सीरीज 8 में ‘एक्टिविटी ट्रैकिंग और फास्ट चिप्स के लिए मुख्य अपडेट’ उपलब्ध कराया जाएगा। अभी तक इस बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की गई है कि Apple Watch सीरीज 8 कैसी दिखेगी। हां, यह जरूर कहा जा रहा है कि Apple Watch सीरीज 8 में छोटे डिस्प्ले बेजल्स दिए जा सकते हैं।ब्लूमबर्ग की एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2022 ओरिजनल मॉडल के बाद से Apple की हिस्ट्री में सबसे बड़ी वर्ष साबित हो सकता है। मार्क गुरमन ने बताया है कि Apple की अपकमिंग Watch सीरीज 8 में कई बड़े अपडेट आएंगे जिनमें से एक एक्टिविटी ट्रैकिंग होगा। बता दें कि Apple Watch सीरीज 8 को इस वर्ष लॉन्च किया जाना है और Apple लवर्स को इसका बेसब्री से इंतजार है। अपने पावर ऑन न्यूजलेटर के लेटेस्ट एडिशन में, गुरमन ने लिखा है कि Apple Watch इस साल कोई भी नया हेल्थ सेंसर नहीं लाएगी। हालांकि, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Apple अपनी डिवाइस में बॉडी टैम्प्रेचर को जोड़ सकता है। गुरमन ने यह भी बताया कि उन्हें लगता है कि यह वर्ष ओरिजनल मॉज के बाद Apple Watch की हिस्ट्री का सबसे बड़ा वर्ष हो सकता है। इस दौरान तीन मॉडल्स लॉन्च किए जा सकते हैं जिसमें Apple Watch सीरीज 8, Apple Watch SE और Apple Watch Geared शामिल होंगे। साथ ही यह भी कहा कि इनमें किसी मेजर हेल्थ सेंसर की उम्मीद तो नहीं है लेकिन बॉडी टैम्प्रेचर सेंसर को जोड़ सकता है।गुरमन ने यह भी बताया कि Apple इस वर्ष एक नई और नेक्स्ट जनरेशन के Apple Watch SE की घोषणा करेगा अपडेटेड वियरेबल में बेहतर चिप से लेकर बैटरी लाइफ तक में छोटे स्तर पर बदलाव होने की उम्मीद है।पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें