हाइलाइट्स:बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के 50 लाख के भी ज्यादा डाउनलोड्सगेम से यह अकाउंट्स हो सकते हैं हमेशा के लिए बैनKRAFTON ने करी अकाउंट बैन होने की लिस्ट जारीवेदांत कुमार, नई दिल्ली। 18 जून को KRAFTON ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के बीटा वर्जन को सभी के लिए ओपन कर दिया था। इसके चलते लोग आसानी से इस गेम के टेस्टर बन गए थे। इस गेम को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर खेला जा सकता है। अब तक गेम के 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स हो गए हैं। ऐसे में KRAFTON ने नियमों को लेकर एक लिस्ट को अपनी वेबसाइट पर अपडेट किया था। उस लिस्ट में बताया गया है कि कैसे किसी के बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया अकाउंट्स को हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा । अगर आप अपने अकाउंट को हमेशा के लिए बैन होने से बचाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखा होगा।बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में करनी है PUBG ID ट्रांसफर, तो यह है आसान तरीका, चुटकियों में हो जाएगा कामडिस्क्रिमिनेशन- Krafton का सीधा-सीधा यह कहना है कि हमारी कम्यूनिटी की ताकत ही यही है कि हमारा ग्रुप बहुत बड़ा है और डाइवर्स भी जिसमें सब अलग-अलग बेकग्राउंड से आते हैं। इसलिए अगर कोई प्लेयर किसी भी जेंडर, राष्ट्रीयता या किसी की क्लास को लेकर कोई आपतिजनक बाते या गालियां देगा तो उसकी इस हरकत को बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जाएगा और उसके अकाउंट को हमेशाा के लिए बैन कर दिया जाएगा। गलत निकनेम न इस्तेमाल करें- Krafton का कहना है कि अगर कोई प्लेयर ऐसा निकनेम रखता है जिसमें Krafton के बारे में कुछ हो,उनके स्टाफ को लेकर कुछ लिखा हो, किसी थर्ड पार्टी ऐप को लेकर कुछ लिखा हो, किसी सेंसिटिव इश्यू को लेकर कुछ लिखा हो, लोग भड़क जाए ऐसा कुछ हो, किसी कल्चर को लेकर कोई बुराई आदि जैसी चीजें किसी भी प्लेयर के निकनेम में मिली तो उस प्लेयर पर बैन लगा दिया जाएगा।50 लाख पार! बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की धमाकेदार एंट्री, प्लेयर्स को मिल रहा शानदार रिवॉर्डटीम किल न करें- Krafton का कहना हैं कि अगर कोई प्लेयर किसी रैंडम प्लेयर के साथ खेल रहा है या कोई प्लेयर किसी रैंडम स्क्वाड के साथ खेल रहा है और वो जानबूझ कर अपने ही टीममेट को मार देता है तो उस पर भी बैन लगाया जाएगा। अगर आप ऐसे ही अन्य नियमों को पढ़ना चाहते हो तो उन सभी नियमों को आप बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं।