हाइलाइट्स:एचपी और लेनोवो के शानदार लुक वाले लैपटॉपकम दाम में अच्छे फीचर्स और शानदार बैटरी बैकअपआसुस और अवीता बेहतर प्रोसेसर वाले लैपटॉप ऑफर कर रही हैनई दिल्ली।Best Laptop Under 30000 To 35K In India: कोरोना संकट काल में इलेक्ट्रोनिक डिवाइस का महत्व हम सभी बेहतर समझ गए हैं। खाना खाने और सांस लेने की तरह इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स भी हो गए हैं, जिनकी मदद से आप घर बैठे ऑफिस का भी काम कर पाते हैं और आपके बच्चे भी ऑनलाइन पढ़ाई कर पाते हैं। ऐसे ही गैजेट्स में लैपटॉप और टैबलेट जैसी डिवाइसेस हैं, जिनकी बिक्री काफी बढ़ गई है। भारत में कम दाम के यानी किफायती मगर अच्छे फीचर्स वाले लैपटॉप की काफी डिमांड है, ऐसे में हम आपके लिए 30 से 35 हजार रुपये के बीच Acer, Lenovo, ASUS, Avita और HP कंपनी के शानदार लैपटॉप की प्राइस और फीचर्स समेत सारी जानकारी लेकर आए हैं, जिनके बारे में जानने के बाद आप इन्हें खरीदने का मन बना लेंगे।ये भी पढ़ें-एक और धाकड़ फोन! OnePlus Nord 2 भारत में कब होगा लॉन्च और खूबियां क्या खास, देखें डीटेलHP 15 Thin & Light Ryzen 3-3250 Laptopअमेजन पर एचपी के इस लैपटॉप को आप 33,199 रुपये में खरीद सकते हैं। 15.6 इंच के HD डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप में 4 जीबी रैम और एक टीबी स्टोरेज दिया गया है। AMD Ryzen 3 3250U प्रोसेसर से लैस इस लैपटॉप में Windows 10 Home ऑपरेटिंग सिस्टम प्री-इंस्टॉल है। इसके साथ Microsoft Office 2019 Home and Student Edition भी दिया गया है। ब्लैक कलर में उपलब्ध इस लैपटॉप को सिंगल चार्ज पर 5 घंटे से ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।ये भी पढ़ें-50 इंच 4K Smart TV काफी सस्ता खरीदने का मौका, देखें Samsung, Mi, LG, OnePlus के धांसू टीवीकम दाम में एचपी के कई शानदार लैपटॉपAcer Aspire 3 Laptop Intel Core I3 10th Genऐसर के इस लैपटॉप की अमेजन पर कीमत 32,999 रुपये है। 15.6 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप में 10th Gen Intel® CoreTM i3-1005G1 प्रोसेसर लगा है। ऐसर के इस लैपटॉप में 4 जीबी रैम और एक टीबी स्टोरेज दिया गया है। देखने में काफी पतले और वजन में हल्के ऐसर के इस लैपटॉप का वजन 1.9 किलोग्राम है। ऐसर का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर आप 9 घंटे से ज्यादा समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं।ये भी पढ़ें-लॉन्च से पहले iPhone 13 Series स्मार्टफोन्स के बारे में जानें सबकुछ, दिखेंगे कई खास फीचर्सASUS VivoBook 14 (2020) Intel Core i3-1005G1 10th Gen 35 हजार रुपये से कम कीमत में आसुस का यह लैपटॉप काफी शानदार है। आप अमेजन पर आसुस वीवोबुक 12 2020 एडिशन को 32,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी खूबियों की बात करें तो इसमें Intel Core i3 10th Gen प्रोसेसर और Intel UHD ग्राफिक्स कार्ड लगा है। 14 इंच के डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप में 4 जीबी रैम और एक टीबी स्टोरेज दिया गया है। आसुस वीवोबुक 14 का वजन 1.6 किलोग्राम है। आसुस के इस लैपटॉप की बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है।ये भी पढ़ें-अद्भुत! आपके बोलते ही स्मार्टफोन चार्ज होने लगेगा, Xiaomi ला रही Sound Charging, देखें डीटेल्सबजट लैपटॉप सेगमेंट में ऐसर का जलवाAvita PURA NS14A6INU541 Laptopबजट सेगमेंट में अवीता कंपनी के भी कई शानदार लैपटॉप हैं, जिनमें अवीता प्यूरा की कीमत 34,320 रुपये है। 14 इंच के डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप में AMD Ryzen 3 3200U प्रोसेसर और AMD Radeon Vega 3 ग्राफिक्स कार्ड लगा है। अवीता ने इस लैपटॉप को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है। इस लैपटॉप का वजन 1.34 किलोग्राम है और यह विंडोज 10 बेस ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। आप अगर कम दाम में हल्का और अच्छे फीचर्स वाले लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो यह ऑप्शन आपके लिए सटीक है।ये भी पढ़ें-खुश हो जाइए! आ गया सस्ता स्मार्टफोन Vivo Y12A, बड़ी बैटरी और धांसू प्रोसेसर का कॉम्बो, कीमत देखेंलेनोवो के लैपटॉप भारत में खूब बिकते हैंLenovo Ideapad S145 AMD RYZEN 3 3200Uकम दाम में लेनोवो ने भी शानदार लुक और फीचर्स वाले कई लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इनमें ही एक है Lenovo Ideapad S145, जिसके AMD RYZEN 3 3200U प्रोसेसर वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये है। 15.6 इंच डिस्प्ले वाले लेनोवो के इस लैपटॉप को 4 जीबी रैम और एक टीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस लैपटॉप में AMD Ryzen 3 3200U प्रोसेसर और AMD Radeon Vega 3 ग्राफिक्स कार्ड लगा है। 1.85 किलोग्राम वजनी इस लैपटॉप का बैटरी बैकअप भी काफी शानदार है।ये भी पढ़ें-बेहतर कौन? Vi के 699 रुपये और Jio के 599 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में फायदा किसमें ज्यादा, देखें डीटेल