हाइलाइट्स:2 जुलाई को लॉन्च हुआ Battleground Mobile Indiaसिर्फ इंडियन प्लेयर्स के लिए है यह गेमiOS में लॉन्च की तारीख कंफर्म नहींवेदांत कुमार, नई दिल्ली। 2 जुलाई को भारत में PUBG मोबाइल का इंडियन वर्जन यानी Battleground Mobile India लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले सभी प्लेयर्स इस गेम का बीटा वर्जन पर खेल रहे थे जो कि 18 जुलाई को सभी के लिए ओपन कर दिया गया था। PUBG के भारत में बैन होने से सभी प्लेयर्स बहुत दुखी हो गए थे और इस गेम के दोबारा लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन PUBG को भारत में दोबारा लॉन्च नहीं किया गया है। ऐसे में लोगों का भरोसा Battleground Mobile India पर टिका था। गेमर्स ने इस गेम के लॉन्च होने की भी बेहद बेसब्री से इंतजार किया है।Battleground Mobile India की भारत में एंट्री, इस तरह से फटाफट करें डाउनलोड और शुरू करें गेमिंगहालांकि, यूजर्स का इंतजार खत्म हो चुका है और अब सभी एंड्रॉइड प्लेयर्स Battleground Mobile India का भरपूर मजा उठा रहे हैं। लेकिन यह गेम अभी iOS यूजर्स के लिए नहीं आया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि iOS में यह गेम जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म की बात करें तो Battleground Mobile India ने लॉन्च होंने के चंद ही घंटों बाद 10 मिलियन डाउनलोड्स को पार कर लिया था। 10 मिलियन लोगों ने कर लिया है गेम डाउनलोड:गेम के आधिकारिक लॉन्च होने के चंद घंटों बाद इस गेम को 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो गए थे। इसका मतलब 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस गेम को डाउनलोड कर चुके हैं। इस गेम में यूजर्स को फ्री रिवार्ड्स भी दिए जा रहे हैं जिसके चलते प्लेयर्स को यह बेहद पसंद आ रहा है। हालांकि, इस गेम का कॉम्पेटीटर गेम Garena Free Fire के करीब 500 मिलियन डाउनलोड्स हैं। लेकिन भारत में यह गेम बैन हो गया है और यह गेम ग्लोबली प्लेयर्स के लिए उपलब्ध है। लेकिन Battleground Mobile India सिर्फ इंडियन पल्येर्स के लिए ही उपलब्ध है।यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए तीन नए फीचर लॉन्च करेगा Twitter, इंस्टाग्राम के इस फीचर को करेगा कॉपी!इस गेम को लॉन्च हुए एक ही दिन हुआ है। इसे आधिकारिक तौर पर गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था। इसे यहीं से डाउनलोड किया जा जा सकता है। इस गेम का आपकोAPK देखने को नहीं मिलेगा। यह गेम आपको थर्ड पार्टी पर भी मिल जाएगा। लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि आप गूगल प्ले स्टोर से ही इसे डाउनलोड करें।