BGMI Play Store Download, BGMI की हुई भारत में वापसी, ऐसे फोन में करें डाउनलोड – bgmi comeback in india check how to download in phone

पॉपुलर गेमिंगऐप बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया यानी BGMI की भारत में वापसी हो गई है। सरकार की तरफ से इस गेमिंग ऐप से प्रतिबंध हटा लिया गया है। ऐसे में यूजर्स BGMI को एंड्रॉइड प्ले स्टोर ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं। इस गेम को पहले की तरह ही फ्री रखा गया है। मतलब गेमिंग ऐप को कोई भी डाउनलोड कर सकता है। हालांकि iOS यूजर्स के लिए BGMI के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। इस ऐप को iOS यूजर्स के लिए App Store पर नहीं उपलब्ध कराया गया है।iOS यूजर्स को करना होगा इंतजारबता दें कि पिछले साल केंद्र सरकारी की ओर से देश की सुरक्षा और अखंडता के मद्देनजर ऐप को बैन कर दिया था। हालांकि सरकार की ओर से शर्तों के साथ बैन हटाया गया है। सरकार की ओर से गेम में कुछ बदलाव के निर्देश दिए गए हैं। BGMI के यूजर इंटरफेस में बदलाव होगा, जो इंडियन यूजर्स के लिए सुविधाजनक होगा।itel A60 Review : सस्ते में इतना अच्छा कैसे?कैसे करें डाउनलोडसबसे पहले आपको BGMI की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाना होगा। जहां आपको गेम को डाउलनोड करने के लिए एंड्रॉइड ऑप्शन दिया गया है, जिस पर यूजर्स को क्लिक करना होगा।इसके बाद आपको सीधे गूगल प्ले स्टोर पर री-डायरेक्ट कर दिया जाएगा।जहां से आप फोन में BGMI ऐप डाउनोल कर पाएंगे.नोट – BGMI को फेस वाइज मैनर में उपलब्ध कराया जा रहा है। मतलब कुछ यूजर्स के लिए शायद ऐप डाउलनोड के लिए उपलब्ध न हो। ऐसे यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। साथ ही ऐप के डाउलनोडिंग की स्पीड कम है। क्योंकि गेम को डाउनलोड करने वाले यूजर्स की संख्या में अचानक से इजाफा दर्ज किया जा रहा है।