boAt Airdopes 281 Pro TWS Earbuds: बोट ने भारत में ग्राहकों के लिए नए ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है, बता दें कि यह boAt Airdopes 281 के अपग्रेड वर्जन है। अहम खासियतों की बात करें तो नए Earbuds 6mm ड्राइवर्स और ब्लूटूथ वर्जन 5.1 के साथ उतारे गए हैं। बता दें कि वैसे तो इन ईयरबड्स को पिछले सप्ताह ही Amazon पर लिस्ट कर दिया गया था लेकिन कंपनी ने आज कीमत और उपलब्धता से पर्दा उठाया है। Earbuds में 4 माइक्स दिए गए हैं, इसके अलावा इन्हें IPX5 सर्टिफिकेशन प्राप्त है, आइए आपको boAt Airdopes 281 Pro की भारत में कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।boAt Airdopes 281 Pro Price in Indiaईयरबड्स के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, एक्टिव ब्लैक, ब्लू फ्लैम, एक्वा ब्लू और वाइपर ग्रीन। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ईयरबड्स फिलहाल 1,999 रुपये की इंटरोडक्टरी कीमत के साथ मिल रहे हैं। आपको ईयरबड्स और भी सस्ते में मिल सकते हैं और वो ऐसे कि जो भी ग्राहक 25 जून तक प्री-ऑर्डर बुकिंग करते हैं और प्रीपेड ट्रांजैक्शन के जरिए भुगतान करते हैं उन्हें 200 रुपये Cashback Amazon Pay बैलेंस के रूप में दिया जाएगा।गर्मी रहेगी दूर और आप रहेंगे कूल! ये हैं 3 बढ़िया Portable AC मॉडल्स, जहां चाहें आसानी से अपने साथ ले जाएंboAt Airdopes 281 Pro Specificationsईयरबड्स में ब्लूटूथ वर्जन 5.1 कनेक्टिविटी सपोर्ट, 4 माइक्स और ENx टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है ताकि आपको वॉइस कॉल्स के दौरान बढ़िया वॉइस क्वालिटी मिले। Airdopes 281 Pro में 6mm ड्राइवर्स, टच कंट्रोल जिसके जरिए आप प्ले और म्यूजिक को पॉज और कॉल्स को रिसीव कर सकते हैं। इसके अलावा इन TWS Earbuds में वन-टच Google Assistant और Siri सपोर्ट मिलता है। IPX5 सर्टिफाइड हैं इसका मतलब पानी की बूंदों को झेलने में सक्षम हैं, अगर आप ईयरबड्स को रिसेट करना चाहते हैं तो केस के बैक पर रिसेट बटन भी दिया गया है।बैटरी लाइफ की बात करें तो ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ 25 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं, हर ईयरबड 6.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं। चार्जिंग केस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ASAP फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जिसकी मदद से 5 मिनट चार्ज पर 60 मिनट का प्लेबैक टाइम मिलता है।