हाइलाइट्सवीडियो एडिटिंग के लिए जरूरी हैं कुछ ऐप्स वीडियो में की क्वॉलिटी कर देते हैं बेहतर यूजर्स ऐड कर सकते हैं इनमें कई एलिमेंट्स नई दिल्ली। दुनिया भर में Apple iPhone अपने कैमरे की बदौलत लोगों की पहली पसंद बन गया है। यह अपने कैमरा क्वालिटी के कारण काफी ज्यादा लोकप्रिय है और साथ ही साथ इसके लिए मिलने वाले बेहतरीन वीडियो एडिटिंग ऐप भी कारण हैं। अगर आप आईफोन से वीडियो शूट करते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि ऐप स्टोर पर कई शानदार ऐप्स मौजूद हैं जो कि आपके काम आ सकती हैं। आज हम आपको iPhone पर वीडियो शूटिंग और एडिट करने के लिए बेस्ट ऐप्स के बारे में बता रहे हैं।FiLMiC ProFiLMiC Pro ऐप स्टोर पर मौजूद सबसे बेस्ट ऐप है जो कि वीडियो शूटिंग करने वाले यूजर्स के काम आती है। इस ऐप में कई मैनुअल कंट्रोल मिलते हैं जो कि आपको फोकस, एक्सपोजर, ISO, फ्रेम रेट और जूम आदि एडजेस्ट करने मदद करते हैं। कलर प्रोफाइल, एचडीआर मोड, प्रोसेस कोडेक्स और रेजोल्यूशन के बीच स्विच के ऑप्शन भी मिलते हैं। प्रो यूजर्स के पास गामा कर्व कंट्रोल, इमेज स्टेबलाइजेशन, मूवी प्रीसेट, ऑडियो सिंक्रोनाइजेशन और डाउन सैंपलिंग का एक्सेस मिलता है। FiLMiC Pro ऐप स्टोर पर 14.99 डॉलर में उपलब्ध है। इन-ऐप पर्चेज के जरिए अतिरिक्त फीचर्स को ऐड किया जा सकता है।DoubleTakeDoubleTake ऐप का इस्तेमाल करके यूजर्स एक ही समय में दो iPhone कैमरों का इस्तेमाल करके एक वीडियो शूट कर सकते हैं। 2019 में iPhone 11 Pro लॉन्च इवेंट में Apple के जरिए इस ऐप पर फोकस किया गया था। मल्टी कैमरा फीचर के लिए iPhone 11 या उससे नए एडिशन की जरूरत होती है। ऐप स्टोर पर इस ऐप को 3.99 डॉलर में खरीदा जा सकता है।Carousel CameraCarousel Camera ऐप उन लोगों की मदद करती है, जिन्हें सोशल नेटवर्क के लिए वर्टिकल वीडियो रिकॉर्ड करनी पड़ती है, लेकिन यह टीवी या कंप्यूटर पर देखने में इतनी अच्छी नहीं लगती है तो यह ऐप इसे दोनों के लायक बनाती है। वैसे तो यह ऐप एप्पल ऐप स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। मगर कुछ फीचर्स के लिए 0.99 डॉलर की इन-ऐप पर्चेज की जरूरत पड़ती है।Focos LiveFocos Live ऐप के जरिए आप अन्य iPhone मॉडल पर पोर्ट्रेट वीडियो शूट कर सकते हैं। वीडियो में ब्लर बैकग्राउंड इफेक्ट तैयार करने के लिए ऐप iPhone के रियर कैमरों से डाटा ऐड करती है। वैसे तो iPhone 13 और iPhone 13 Pro में सिनेमैटिक मोड के जरिए पोर्ट्रेट मोड में वीडियो शूट करने की क्षमता मिलती है, लेकिन पुराने मॉडल में यह फीचर नहीं था। iPhone 12 Pro और लेटेस्ट iPad Pro पर ट्रू डेप्थ कैमरा और LiDAR स्कैनर के साथ फोकस लेंस ज्यादा बेहतर काम करता है। वीडियो बैकग्राउंड को ब्लर करने के अलावा ऐप यूजर्स को फिल्टर, कलर एडजेस्टमेंट और इफेक्ट के साथ वीडियो एडिट करने देता है। ऐप स्टोर पर Focos Live मुफ्त में उपलब्ध है।,LumaFusionLumaFusion एप्पल के लिए काफी लोकप्रिय वीडियो एडिटिंग ऐप है जो कि आईपैड के साथ काम करने वाले एडिटर्स के लिए काफी जरूरी है। यह ऐप आईफोन के लिए भी उपलब्ध है। LumaFusion को ऐप स्टोर से 29.99 डॉलर में खरीदा जा सकता है। वहीं इन-ऐप परचेज के साथ ज्यादा फीचर्स मिलते हैं।iMovieApple की iMovie ऐप सबसे किफायती ऐप है। Apple की वीडियो एडिटिंग ऐप, जिसे पहले Mac के लिए डिजाइन किया गया था, उसे iOS डिवाइस पर भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप ज्यादा किफायती है और आसानी से इस्तेमाल की जा सकती है। iMovie एक प्री ऐप है, जिसे ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप में कोई इन-ऐप खरीदारी की जरूरत नहीं है। मगर कुछ फीचर्स का इस्तेमाल सिर्फ लेटेस्ट iPhone और iPad मॉडल के लिए हो सकता है।Wrap upWrap up ऐप के जरिए यूजर्स अपने iPhone का इस्तेमाल करके ज्यादा बेहतरीन वीडियो शूट कर सकते हैं और एडिट कर सकते हैं।