Neckband Style Headphones under 1000: ऑडियो ब्रांड Boult Audio ने भारत में ग्राहकों के लिए सस्ते लेकिन बढ़िया स्पेसिफिकेशन से लैस नेकबैंड स्टाइल वाले हेडफोन को लॉन्च किया है। डस्ट, स्वेट और वाटर रेसिस्टेंट के लिए हेडफोन्स को IPX5 रेटिंग प्राप्त है। युवा ग्राहकों को लुभाने के लिए Boult Audio ProBass Escape headphones को डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उतारा गया है। आइए आपको इस लेटेस्ट हेडफोन की भारत में कीमत और फीचर्स की जानकारी देते हैं।Boult Audio ProBass Escape Specificationsये लेटेस्ट हेडफोन्स मैग्नेटिक ड्राइवर्स के साथ आते हैं जिन्हें लेकर दावा किया गया है कि यह अतिरिक्त बास इफेक्ट प्रदान करते हैं। हेडफोन पर बिल्ट-इन इंडीकेटर दिए गए हैं जो बैटरी लेवल, पावर और कनेक्शन स्टेटस जैसी जरूरी जानकारी दिखाते हैं।आ गई 117 स्पोर्ट्स मोड वाली Xiaomi की धांसू Smartwatch, 14 दिनों तक देगी आपका साथ, जानें कीमत-खूबियांHeadphones को अपनी पसंद के मुताबिक, एडजस्ट करने के लिए 2 अतिरिक्त ईयर टिप्स भी दिए जा रहे हैं। हेडफोन पर आपको सॉन्ग ट्रैक बदलने, वॉल्यूम एडजस्ट करने, वॉइस कॉल को अटेंड करने या डिस्कनेक्ट करने के लिए फिजिकल कंट्रोल भी मिलेंगे। बता दें कि 1.2 घंटे में हेडफोन की बैटरी 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है और इसका वजन महज 28 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 है जिसकी रेंज 10 मीटर की है। इस लेटेस्ट Boult Headphone में मौजूद बैटरी सिंगल चार्ज पर 10 घंटे का प्लेबैक टाइम प्रदान करती है और इसे माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है।कुछ ही सेकंड में बदल सकते हैं WhatsApp पर मैसेज का Font स्टाइल, थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहींBoult Audio ProBass Escape Price in Indiaभारत में बोल्ट के इस नए Neckband Style Headphones की कीमत 999 रुपये तय की गई है। बता दें कि इन हेडफोन्स को रेड-ब्लैक, ब्लू-ब्लैक और ब्लूक रंग में ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि हेडफोन्स एक साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आते हैं।