नई दिल्ली। सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कई बढ़िया प्लान्स उपलब्ध करा रही है। Airtel-Jio को टक्कर देते हुए BSNL अपने सबसे लोकप्रिय लंबी वैधता वाले प्लान के साथ कई बढ़िया बेनिफिट्स उपलब्ध करा रही है। यहां हम आज 2399 रुपये वाले प्लान की बात कर रहे हैं। इस प्लान में 365 दिनों की वैधता दी जाती है। अगर प्रतिमाह खर्च की बात की जाए तो इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन के हिसाब से सिर्फ 6.57 रुपये ही खर्च करने पड़ रहे हैं। अन्य कंपनियां भी कई किफायती वार्षिक प्लान्स उपलब्ध करा रही हैं।बीएसएनएल का 2399 रुपये वाला प्लान: बीएसएनएल के 2399 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैधता दी जा रही है। डाटा बेनिफिट्स की बात की जाए तो इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 3GB डाटा दिया जाता है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। एसएमएस की बात की जाए तो इस प्लान में डेली 100 SMS दिए जाते हैं। अन्य फायदों के बात की जाए तो इस प्लान में Eros Now एंटरटेनमेंट सर्विस का एक्सेस मिलता है।अगर आप बीएसएनएल का थोड़ा सस्ता प्रीपेड प्लान खरीदना चाहते हैं तो आप PV1999 पर जा सकते हैं। इस प्लान में आपको 400 रुपये कम चुकाने होंगे। इस प्लान में ग्राहकों को साल भर की वैधता प्रदान की जाती है। इस प्लान में यूजर्स को 600GB डाटा दिया जाता है। वॉयस कॉलिंग के मामले में इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। इस प्लान में 100 एसएमएस दिए जाते हैं। अन्य फायदों के लिए इस प्लान में Eros Now एंटरटेनमेंट सर्विस का एक्सेस मिलता है।Airtel के प्लान्स: Airtel के पास कोई भी वार्षिक प्लान ऐसा नहीं है जो 3 जीबी डाटा प्रतिदिन के साथ आता हो। सबसे सस्ता प्लान 1,799 रुपये है जो 24 जीबी डाटा उपलब्ध कराता है। वहीं, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। दूसरा प्लान 2,999 रुपये का है। इसमें 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। वहीं, सबसे महंगा प्लान 3,599 रुपये है जो 2 जीबी डाटा प्रतिदिन समेत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा देता है। इसके साथ ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।Jio के प्लान्स: 2999 के प्लान की बात करें तो इसकी वैधता 365 दिन की है। इसमें हर दिन 2.5 जीबी डाटा दिया जाता है। साथ हीअनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। 3119 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें 365 दिन की वैधता समेत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही हर दिन 2 जीबी डाटा प्रतिदिन समेत 10 जीबी अतिरिक्त डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। 2879 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें 365 दिन की वैधता समेत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही हर दिन 2 जीबी डाटा प्रतिदिन डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है।4199 रुपये के प्लान के साथ 3 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। साथ ही हर नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। वैधता 365 दिन की है।