हाइलाइट्सBSNL दे रही किफायती प्लान50 रुपये से कम कीमत में आता है प्लान36 रुपये में मिलता है इतना कुछनई दिल्ली। देश की जानी-मानी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी Airtel, Jio और Vodafone Idea बेहद कम सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान की पेशकश करती हैं। निजी क्षेत्र की कंपनी ग्राहकों को काफी कम फायदे देती हैं। अधिकतर प्लान में वैधता कम होती है या फिर वह मौजूदा प्लान की वैधता के हिसाब से काम करते हैं। मगर इसी बीच सरकार के स्वामित्व वाली नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कुछ अलग हटकर फायदे देती है। आइए बीएसएनएल के इन प्लान्स पर एक पर नजर डालते हैं।हम आपको आज BSNL के बेहद फायदेमंद प्लान की जानकारी दे रहे हैं। इस प्लान की कीमत 40 रुपये से कम है। वहीं, वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में आधे माह यानी कि 15 दिनों की वैधता मिलती है।बेचने जा रहे हैं अपना फोन? अगर नहीं किया फैक्ट्री डाटा रिसेट तो हो जाएगा बड़ा नुकसान, ये है आसान तरीकाBSNL का 36 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: BSNL के 36 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 36 रुपये का टॉक टाइम दिया जाता है। वहीं, वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में BSNL टू BSNL कॉलिंग के लिए 250 मिनट्स फ्री मिलते हैं। दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए दिए गए टॉक टाइम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए 1 रुपये पैसा प्रति सेकेंड का चार्ज लगता है। इस प्लान के फायदे यहां तक नहीं रुकते हैं, बल्कि इस प्लान में डाटा बेनिफिट्स के तौर पर रोजाना इस्तेमाल के लिए 200MB डाटा का मिलता है।कहीं आपके पास भी नहीं आ गया Amazon का ये मेल? लग सकती है लाखों की चपत, गलती से भी न करें क्लिकइस प्लान में 15 दिनों तक 200MB डाटा का इस्तेमाल किया जा सकता है। BSNL के इस प्लान में फ्री SMS तो नहीं मिलते हैं, लेकिन 5 पैसे प्रति SMS के हिसाब से एसएमएस सुविधा मिलती है। केवल इतना ही नहीं जहां अन्य टेलीकॉम कंपनियां 100 रुपये से कम की कीमत में फ्री SMS बेनेफिट तक नहीं देती है। यह प्लान यूजर्स के लिए 50 रुपये से कम कीमत में एक बेहद ही किफायती विकल्प है।