नई दिल्ली। आज के समय में इंटरनेट बहुत जरूरी हो गया है। इसकी मदद से हम उन सभी कार्यों को कर सकते हैं, जिन्हें करने के बारे में कभी सोचना भी मुश्किल लगता था। अब देश में 5जी इंटरनेट को लेकर भी टेस्टिंग चल रही है और जल्द ही यह आम लोगों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा था कि ‘मेरी सरकार की नीतियों के कारण आज भारत उन देशों में से एक है जहां इंटरनेट चार्ज बहुत कम है और स्मार्टफोन भी सस्ते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि क्या सच में भारत में इंटरनेट की कीमत कम है। साथ ही साथ उन देशों के बारे में भी जानते हैं, जहां भारत से महंगा इंटरनेट है।यहां है सबसे सस्ता इंटरनेट प्लानयूरोप की टेलीकॉम कंपनी मेलिटा के सर्वे के अनुसार, इजराइल दुनिया में सबसे किफायती मोबाइल ब्रॉडबैंड प्लान उपलब्ध करवाता है। रिसर्च के अनुसार, इजराइल में प्रति 1GB डाटा मोबाइल डाटा की औसत लागत 3 रुपये 7 पैसे थी। इजराइल में औसत मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड 35.98 Mbps थी। सबसे कम महंगे मोबाइल ब्रॉडबैंड कनेक्शन वाले टॉप 5 देशों में इजराइल, किर्गिस्तान, फिजी, इटली और रूसी संघ शामिल हैं। आपको बता दें कि भारत सबसे सस्ता मोबाइल डाटा उपलब्ध करवाने वाले 5 देशों में शामिल नहीं है। वहीं प्रत्येक GB डाटा के लिए मोबाइल ब्रॉडबैंड की कीमतों में वृद्धि हुई है।नेपाल और पाकिस्तान को देता है मातयह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि भारत में इंटरनेट डाटा की कीमतें काफी सस्ती हैं। चीन में भी मोबाइल ब्रॉडबैंड की कीमतों में भारी गिरावट आई है। चीन में साल 2019 में 1 GB डाटा की कीमत 741 रुपये के करीब थी। वहीं साल 2019 के मुकाबले 2021 में औसत कीमत 39 रुपये हुई थी। रिसर्च से यह भी साफ होता है कि नेपाल और पाकिस्तान दोनों देश में भारत से महंगे डाटा प्लान हैं। पाकिस्तान में प्रति 1GB डाटा की औसत कीमत लगभग 36 रुपये है, जिसमें 18.25 Mbps मासिक औसत स्पीड है। कीमतों की बात करें तो नेपाल में भारत के मुकाबले 45 रुपये में इंटरनेट मिलता है और 20.78 Mbps की बेहतर स्पीड के साथ भारत से आगे है।सबसे सस्ते और महंगे डाटा प्लान वाले देशकई देशों में मोबाइल डाटा रेट्स की तुलना करने से साफ होता है कि भारत सबसे कम लागत के साथ आगे है। भारतीय टेलीकॉम 0.09 डॉलर या 6.7 रुपये में 1GB मोबाइल डाटा प्रदान कर रहे हैं। वहीं ऐसे भी देश हैं जो कि 27 डॉलर प्रति GB तक पहुंचते हैं। 2018 में, भारत ने 0.3 डॉलर या 18.5 रुपये में 1GB डाटा की पेशकश की थी। डाटा की सबसे सस्ती कीमत और सबसे महंगी कीमत के बीच का अंतर काफी 30,000 प्रतिशत है। मलावी 27.41 डॉलर प्रति जीबी पर सबसे महंगे डाटा की लिस्ट में सबसे ऊपर है। फिर बेनिन (27.22 डॉलर), चाड (23.33 डॉलर), यमन (15.98 डॉलर) और बोत्सवाना (13.87 डॉलर) का स्थान है। इन देशों में भारत से डाटा प्लान में 30 हजार गुना ज्यादा महंगाई है।