टेलिकॉम कंपनियां Airtel, Jio और Vi यूजर्स को कई तरह के प्लान उपलब्ध कराती हैं। इनमें महंगे प्लान्स भी होते हैं और सस्ते प्लान भी। अगर आप किसी ऐसे प्लान की तलाश कर रहे हैं जो 200 रुपये से कम में भी आता हो और उसमें डाटा, कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा भी मिलती हो, यहां हम आपको तीनों कंपनियों के ऐसे ही प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं। चलिए जानते हैं इनकी डिटेल्स।Airtel का 199 रुपये का प्लान:इस प्लान में यूजर्स को कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। इसमें 3 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। वहीं, 5 रुपये का टॉकटाइम भी मिलेगा। इसके अलावा 300 SMS समेत फ्री हेलोट्यून और विंक फ्री म्यूजिक का लाभ भी मिलेगा। इस प्लान की वैधता 30 दिन की है।Airtel 5G Use करने से पहले फोन में करें ये बदलाव, सुपरफास्ट स्पीड में चलेगा InternetJio का 199 रुपये का प्लान:इसमें 23 दिन की वैधता दी जा रही है। इसके साथ ही हर दिन 1.5 जीबी डाटा दिया जा रहा है। डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 Kbps रह जाएगी। वहीं, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। हर दिन 100 एसएमस भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके अलावा JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है।Vi का 199 रुपये का प्लान:इस प्लान की वैधता 18 दिनों की है। इसमें यूजर्स को हर दिन 1 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही 3 एक्सट्रा दिन के लिए 2 जीबी डाटा भी दिया जाएगा। इसके अलावा हर नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। 100 एसएमएस हर दिन दिए जाएंगे। Vi Movies & TV Basic का एक्सेस भी दिया जाएगा।