हाइलाइट्सजियोफोन नेक्स्ट में ऐंड्रॉयड गो दिया जाएगायह फोन कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हैफोन की बिक्री 10 सितंबर से शुरू होगीनई दिल्लीReliance ने जून में आयोजित हुई 44वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में अपने सस्ते 4G स्मार्टफोन JioPhone Next का ऐलान किया था। Google के साथ साझेदारी में बनाया गया यह बेहद किफायती स्मार्टफोन होगा। कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने एजीएम में जानकारी दी थी कि फोन की बिक्री 10 सितंबर से शुरू होगी। लेकिन अब जियोफोन नेक्स्ट की प्री-बुकिंग से जुड़ी जानकारी सामने आई है।ऐपल फैन्स को झटका, आपकी सोच से भी महंगी होगी iPhone 13 Series, नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा 91Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जियोफोन नेक्स्ट अगले सप्ताह से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। पब्लिकेशन ने यह जानकारी अपने रिटेल सूत्रों के हवाले से दी है। उम्मीद है कि प्री-बुकिंग को लेकर सामने आई यह टाइमलाइन सही हो सकती है क्योंकि फोन की बिक्री 10 सितंबर से शुरू होनी है।बदलना चाहते हैं अपना नेटवर्क? जियो, वोडाफोन और बीएसएनएस से कैसे करें Airtel में पोर्ट जियोफोन नेक्स्ट रिलायंस के LYF ब्रैंड वाले स्मार्टफोन से काफी अलग होगा। जैसा कि हमने पहले बताया कि इसे गूगल के साथ साझेदारी में बनाया गया है। यह डिवाइस खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो पहली बार स्मार्टफोन पर स्विच कर रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि रिलायंस ने अभी तक हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, कई बार टिप्स्टर के जरिए इसके अधिकतर फीचर्स सामने आ चुके है। फोन की कीमत भी लीक हो चुकी है। टिप्स्टर के मुताबिक, जियोफोन नेक्स्ट में 5.5 इंच डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर दिया जाएगा। जियो फोन नेक्स्ट में 2 जीबी/3 जीबी रैम के अलावा 16 जीबी व 32 जीबी स्टोरेज मिल सकती है। जियोफोन नेक्स्ट ऐंड्रॉयड 11 गो एडिशन के साथ आता है। इसमें Google Camera Go ऐप है जो HDR, Night Mode और Snapchat फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है। जियो का यह फोन 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है। जियोफोन नेक्स्ट हैंडसेट में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट दिए गए हैं और इसमें 4G VoLTE सपॉर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2500mAh की बैटरी दी गई है। रिलायंस जियो ने अभी तक जियोफोन नेक्स्ट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन टिप्स्टर की मानें तो फोन को 3,499 रुपये के आसपास उपलब्ध कराया जाएगा।