नई दिल्ली। आज के समय में लोगों के बहुत सारे ऑनलाइन अकाउंट मौजूद हैं। इतने अधिक अकाउंट होने की वजह से सभी पासवर्ड याद रखना काफी मुश्किल होता है। मगर आपको इसके लिए ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि क्रोम पासवर्ड मैनेजमेंट को आसान बनाने के लिए Google सर्वर पर अपनी लॉगिन डिटेल्स सेव करने की अनुमति देता है। सिर्फ Chrome ही ऐसा काम नहीं करता है बल्कि Mozilla Firefox जैसे ब्राउजर भी आपको वेबसाइट्स तक जल्दी पहुंचने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड स्टोर करने देते हैं। आपने कभी सोचा है कि अपने पासवर्ड को Chrome, Google या अन्य किसी ब्राउजर में सेव करना सुरक्षित है या खतरनाक है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।क्या Chrome या अन्य ब्राउजर पर पासवर्ड स्टोर करना सेफ है?Google के मुताबिक Chrome आपके यूजरनेम और पासवर्ड को ‘सीक्रेट की’ के साथ एन्क्रिप्ट करता है जो सिर्फ आपकी डिवाइस के लिए सुरक्षित होता है। यह डाटा Google सर्वर पर सेव होने से पहले होता है। इसका मतलब है कि Google समेत कोई भी आपके यूजरनेम या पासवर्ड तक नहीं पहुंच सकता है।अगर आप अपने Google अकाउंट के पासवर्ड मैनेजर सेक्शन में जाते हैं तो आपको पता चलेगा कि आप अपनी आईडी या पासवर्ड तक नहीं पहुंच सकते हैं। सर्च जायंट में आपको सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, जिसके बाद ही डिटेल्स चेक कर पाएंगे।जब आप या कोई अन्य व्यक्ति आपके पासवर्ड तक पहुंचने की कोशिश करता है तो गूगल कभी भी अलर्ट नहीं भेजता है। मगर इसमें एक सही बात यह है कि आपको एक ही बार में सभी पासवर्ड का एक्सेस नहीं मिलता है। जैसे कि अगर आप अपना फेसबुक यूजरनेम और पासवर्ड चेक करना चाहते हैं तो आप उस पर क्लिक करेंगे और अपना Gmail पासवर्ड दर्ज करेंगे तो उसके बाद आप लॉगिन क्रेडेंशियल चेक कर पाएंगे।यह एक अच्छा तरीका है, लेकिन आपको इसके लिए स्पेशल अलर्ट नहीं मिलता है। Firefox जैसे ब्राउजर इसे फॉलो नहीं करते हैं। आपके द्वारा इसके सर्वर पर सेव आईडी और पासवर्ड की सिक्योरिटी के लिए सेफ्टी पिन ऐड करने का कोई तरीका नहीं है। फायरफॉक्स का कहना है कि आपका डाटा ‘सिक्योर’ है ऐसा नहीं लगता है क्योंकि कोई आपके लैपटॉप को आसानी से ओपन कर सकता है या हैक कर सकता है। इसके लिए पहले सेटिंग्स में जाना है, फिर प्राइवेसी में जाना है और सिक्योरिटी में जाना है और पासवर्ड से लॉगिन क्रेडेंशियल एक्सेस किया जा सकता है।Chrome समेत किसी भी ब्राउजर पर लॉगिन डिटेल्स स्टोर करना अभी भी सेफ नहीं है, क्योंकि आपको पूरी सिक्योरिटी नहीं मिलती है और हमेशा खतरा रहता है। जैसे कि अगर आपका लैपटॉप हैक हो जाता है, तो आपका डेटा से समझौता नहीं होता है। अगर आपका जीमेल अकाउंट हैक होता है तो वह व्यक्ति आसानी से किसी भी अकाउंट या साइट में लॉगिन कर सकता है, जिसे आपने गूगल सर्वर पर स्टोर किया है। आपको पता होगा कि जब आप अपनी नई डिवाइस पर जीमेल में लॉगिन करते हैं तो आपको प्ले स्टोर या क्रोम या Google Photos या Drive में दोबारा लॉगिन की जरूरत नहीं पड़ती है। आप सिर्फ Gmail में लॉगिन करके सभी काम आसानी से कर सकते हैं।अगर आपके सोशल मीडिया बैंक और अन्य अकाउंट के पासवर्ड Google में सेव हैं तो आपको उन्हें तुरंत डिलीट करना चाहिए। वहीं कई बैंकिंग साइट्स में टू-स्टेप वेरिफिकेशन सिस्टम दिया गया होता है और कुछ सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन करते हैं। इसकी वजह से हैकर को क्रैक करना मुश्किल साबित हो सकता है। मगर यह बताया जाता है कि किसी भी अकाउंट के क्रेडेंशियल लॉग इन नहीं करना चाहिए।जो साइट्स या अकाउंट जरूरी नहीं है वो पासवर्ड मैनेजर लिस्ट में सेव रहते हैं।यही वजह है कि लोगों को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करने की सलाह दी जाती है, इसके लिए आपको आपको अपना प्राइमरी पासवर्ड दर्ज करना होगा और साथ में एक सेकेंडरी पासवर्ड, पिन या ओटीपी भी दर्ज करना पड़ेगा जो कि किसी की जानकारी में नहीं होगा। यानी कि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन पूरी तरह से हैक-प्रूफ साबित होता है। यूजर्स को हैकर्स को दूर रखने के लिए सभी ऑनलाइन अकाउंट के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू रखना चाहिए और प्रति माह पासवर्ड बदलना चाहिए।हमेशा यूनिक पासवर्ड रखना चाहिए, सेकेंडरी पासवर्ड या पिन कोड ऐड कीजिए। अपने Google अकाउंट के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना और उसी अकाउंट में रिकवरी ईमेल ऐड करना जरूरी है। ऐसे में अगर आपका अकाउंट हैक होता है तो आप अपने सेकेंडरी जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करके उसे रिकवर कर सकते हैं।क्रोम से पासवर्ड कैसे हटाएंआपको सिर्फ अपने ब्राउजर पर ‘गूगल पासवर्ड मैनेजर’ टाइप करना है और यह टॉप पर Google की ऑफिशियल साइट नजर आएगी। उस पर क्लिक कीजिए और किसी भी साइट या अकाउंट का चयन कीजिए, जिसे आप नहीं चाहते कि क्रोम अपने सर्वर पर सुरक्षित रखे। उसके बाद सर्च जायंट आपसे अपना जीमेल पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहेगा और बाद में इसे डिलीट कर सकते हैं।