E-Sim वालों को Google का तोहफा, QR कोड से कर पाएंगे सिम ट्रांसफर! सर्विस सेंटर जाने का झंझट खत्म – google plan esim online transfer like upi by scanning qr code in android 14 update

QR कोड स्कैन करें और मिनटों में पैसे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पहुंच जाते हैं। कुछ इसी तरह अब अपने ई-सिम सिम को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर किया जा सकेगा। दरअसल अभी फिजिकल सिम का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें सिम ट्रांसफर करने के लिए उसे एक मोबाइल से निकालकर दूसरे मोबाइल में डालना होता। लेकिन इस दौरान पुराने मैसेज और जरूरी जानकारी मोबाइल में रह जाती है। वही ई-सिम ट्रांसफर करना और भी पेंचीदा काम है, क्योंकि ई-सिम को एक मोबाइल से दूसरे में ट्रांसफर करने के लिए सर्विस सेंटर जाना होता है। लेकिन गूगल इस काम को आसान बना रहा है। जी, हां गूगल की तरफ से एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक नया सिस्टम लाया जा रहा है, जो UPI की तरह काम करेगा। इसमें ई-सिम को QR कोड की मदद से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर किया जा सकेगा।ई-सिम का बढ़ रहा इस्तेमालबता दें कि आईफोन में ई-सिम का सपोर्ट दिया जाता है। साथ ही कुछ एंड्रॉइड स्मार्टफोन में भी ई-सिम का ऑप्शन दिया जाता है। ई-सिम फिजिकल सिम के मकुाबले ज्यादा सुरक्षित है। इससे फ्रॉड की संभावनाएं कम हो जाती है। लेकिन ई-सिम के ईकोसिस्टम में कई तरह की जटिलताएं भी हैं, जिन्हें गूगल दूर करने जा रहा है। अगर गूगल की तरफ से QR कोड की मदद से ई-सिम को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर करने का सिस्टम पेश कर दिया गया है, तो आने वाले दिनों में हो सकता है कि फिजिकल सिम की छुट्टी हो जाए।आपके नाम पर कोई भी खरीद सकता है SIM!ई-सिम ट्रांसफर फीचर कब तक होगा लॉन्चई-सिम का नया सिस्टम कब तक लॉन्च होगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है। साथ ही गूगल की तरफ से भी कोई डेडलाइन नहीं दी गई है, कि आखिर तक तक नया ई-सिम ट्रांसफर सिस्टम लाया जाएगा।यूजर्स को हो जाएगी आसानीQR कोड स्कैन करके ई-सिम ट्रांसफर करने का सिस्टम विकसित होने से यूजर्स का काफी सुविधा हो जाएगी। साथ ही वो सिम को सुरक्षित रख पाएंगे। इससे फ्रॉड के मामलों में कमी आएगी।नोट – बता दें कि आईओएस यूजर्स ऑनलाइन ईसिम ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन इसका प्रॉसेस काफी लंबा है। वही सभी टेलिकॉम कंपनियों की ओर से ई-सिम ट्रांसफर का ऑप्शन नहीं दिया जाता है।