हाइलाइट्सAmazon Echo स्पीकर्स में जुड़ा नया फीचरकिसी की मौजूदगी को आसानी से भांप लेगायूजर्स के लिए है ये बेहद ही जरूरीनई दिल्ली। Amazon Echo और Echo Dot अब पहले से काफी ज्यादा हाईटेक हो गए हैं। लोग अपने घरों में अक्सर इन्हें रखना पसंद करते हैं और म्यूजिक या लर्निंग के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनका नया फीचर काफी ज्यादा हाईटेक है जो यूजर्स को बेहद पसंद आएगा। दरअसल अब ये स्पीकर्स अल्ट्रा साउंड तकनीक का इस्तेमाल करके कमरे में किसी भी शख्स की मौजूदगी को भांप सकते हैं। ये फीचर सुनने में बेहद आम लगता है लेकिन असल में ये काफी यूनीक है और ये काफी जरूरी भी है। यूजर्स को इस नये फीचर से एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।Vivo Y15A और Vivo Y15s कम कीमत में बढ़िया फीचर्स के साथ लॉन्च, 5000mAh बैटरी समेत कई खासियतेंआपको बता दें कि Amazon Echo और Echo Dot अब इस काबिल बन गया है कि अगर उसे आपके कमरे में किसी भी शख्स की मौजूदगी नहीं मिलती है तो वो उस कमरे की लाइट्स और अन्य अप्लाइंसेज को ऑफ कर देगा जिससे ना सिर्फ बिजली का खर्च बचेगा बल्कि किसी भी तरह की शॉर्ट सर्किट के खतरे से भी बचा जा सकता है। अमेज़न ने सबसे पहले सितंबर में फॉल हार्डवेयर इवेंट के दौरान आगामी इको स्पीकर फीचर की घोषणा की थी।जानकारी के अनुसार Amazon Echo और Echo Dot अल्ट्रासाउंड तकनीक का इस्तेमाल करेगा जिसे सुना तो नहीं जा सकता है लेकिन इसकी मदद से डिवाइस आसानी से किसी भी शख्स की मौजूदगी और गैर मौजूदगी को आसानी से भांप लेगा। आपको बता दें कि इस नये फीचर को Echo और Echo Dot ग्राहक Alexa ऐप का इस्तेमाल करके इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं। आपको बता दें कि ये फीचर Alexa app सेटिंग के Motion Detection में लिस्ट किया गया है और ये सभी Echo डिवाइसेज के लिए होगा। आप सेटिंग में जाकर इसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं।कोई नहीं है टक्कर में! Jio ने फिर दी Airtel-Vi को मात, इस मामले में निकली आगेबता दें कि यूजर ऑक्यूपेंसी रूटीन सेट कर सकते हैं जिससे जब वो कमरे से बाहर निकलेंगे तो कमरे की लाइट्स ऑफ हो जाएंगी साथ ही जब वो कमरे में एंटर करेंगे तो लाइट्स दोबारा से जल जाएंगी। इसके साथ ही कस्टमर्स मोशन सेंसर का इस्तेमाल करके Alexa play म्यूजिक और रेडियो स्टेशन चला सकते हैं। इस फीचर के इस्तेमाल से यूजर ये भी पता लगा सकते हैं कि उनके रूम में कोई अजनबी तो नहीं घुस रहा है। ये फीचर सुरक्षा के नजरिए से भी काफी बेहतरीन है।