डॉमेस्टिक वायरलाइन इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड Excitel ने नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है जिसके साथ फ्री स्मार्ट टीवी या प्रोजेक्टर दिया जा रहा है। कंपनी ने हाल ही में दो नए बिग स्क्रीन प्लान पेश किए हैं। इनकी कीमत 1,299 रुपये और 1,499 रुपये है। इसमें हाई-स्पीड इंटरनेट, OTT सब्सक्रिप्शन, फ्री लाइव टीवी चैनल और एक फ्री स्मार्ट टीवी या एचडी प्रोजेक्टर मिलता है। यह ऑफर 35 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध है।Excitel 1,299 रुपये ब्रॉडबैंड प्लान की डिटेल्स:1,299 रुपये की कीमत वाला ब्रॉडबैंड प्लान अनलिमिटेड डाटा के साथ आता है। इसमें 400Mbps की स्पीड दी जाएगी। इसके अलावा 16 ओटीटी सब्सक्रिप्शन और 550 से ज्यादा कॉम्प्लीमेंट्री लाइव टीवी चैनल का एक्सेस मिलेगा। सिर्फ यही नहीं, एक फ्री Wybor का 32 इंच का स्मार्ट फ्रेमलेस एचडी क्लाउड टीवी भी दिया जा रहा है।Excitel 1,499 रुपये ब्रॉडबैंड प्लान की डिटेल्स:1,499 रुपये की कीमत वाला ब्रॉडबैंड प्लान अनलिमिटेड डाटा के साथ आता है। इसमें 400Mbps की स्पीड दी जाएगी। इसके अलावा 16 ओटीटी सब्सक्रिप्शन और 550 से ज्यादा कॉम्प्लीमेंट्री लाइव टीवी चैनल का एक्सेस मिलेगा। सिर्फ यही नहीं, इस प्लान के साथ फ्री EGate K9 Pro-Max Android प्रोजेक्टर दिया जाएगा।फ्री OTT सब्सक्रिप्शन:दोनों प्लान्स में Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5 और समेत कई ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। Excitel दोनों प्लान पर नो-कॉस्ट ईएमआई की भी पेशकश कर रहा है।फ्री स्मार्ट टीवी या प्रोजेक्टर कैसे प्राप्त करें:Excitel ने अप्रैल 2023 में दिल्ली में फ्री स्मार्ट टीवी के लिए एक पायलट योजना शुरू की थी। इसकी प्रतिक्रिया भी अच्छी मिली थी। इसके बाद Excitel ने “बिग स्क्रीन प्लान” को पूरे देश में रोलआउट कर दिया। कंपनी ने घोषणा की है कि स्मार्ट वाईफाई के साथ स्मार्ट टीवी प्लान दिया जा रहा है। इन प्लान्स में स्मार्ट टीवी या प्रोजेक्टर दिया जा रहा है।इसके लिए आपको इनमें से किसी एक प्लान की मेंबरशिप लेनी होगी। फिर पहले महीने का बिल चुकाना होगा। इसके बाद स्मार्ट टीवी या प्रोजेक्टर 7-10 वर्किग डेज के अंदर फ्री में दिया जाएगा। यह ऑफर नए और मौजूदा एक्सिटेल ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आप आधिकारिक वेबसाइट excitel.com/broadband-plans/ पर जाकर नया कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।