Gaming Smartphone Buying Guide in Hindi: गेमिंग फोन खरीदना चाहते हैं लेकिन मार्केट में ढेरों ब्रांड्स के ढेरों मोबाइल्स में से कंफ्यूज हो रहे हैं तो हम आज आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखना बेहद ही जरूरी है। गेमिंग फोन लेना मतलब ऐसा शानदार हैंडसेट खरीदना जो परफॉर्मेंस, फास्ट स्टोरेज और दमदार चिपसेट से लैस हो। आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं कि कौन-कौन सी चीजें हैं जिनका पता होना बेहद जरूरी है जब आप खासतौर से एक Gaming Phone खुद के लिए खरीदने जा रहे हैं।1) इंटरनल स्पेसिफिकेशन बहुत जरूरी Gaming Phone खरीदने जा रहे हैं तो पहला और सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि चिपसेट और अन्य इंटरनल स्पेसिफिकेशन ध्यान दिया जाए। गेमिंग के लिए फोन ले रहे हैं तो आपको हैंडसेट तेज होना चाहिए, बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए आप कम से कम स्नैपड्रैगन 700 या फिर स्नैपड्रैगन 800 सीरीज के प्रोसेसर वाले मोबाइल्स को खरीद सकते हैं। आप अगर चाहें तो पावरफुल मीडियाटेक चिपसेट जैसे कि Dimensity 1000 या फिर Dimensity 1200 चिपसेट से लैस फोन्स भी खरीद सकते हैं।Samsung Galaxy M32 vs Redmi Note 10 Pro: कम बजट में दो धांसू फोन, जानें कौन है किस पर भारी, देखें खूबियां-कीमतचिपसेट के अलावा फोन में पर्याप्त रैम और फास्ट इंटरनल स्टोरेज होना भी उतना ही जरूरी है जितना पावरफुल प्रोसेसर की मौजूदगी। गेमिंग के लिए खरीद रहे हैं तो कम से कम 8 जीबी रैम वाले डिवाइस को खरीदें जिससे हैवी गेम्स को चलाते वक्त आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।आप लेने को तो यूएफएस 2.1 स्टोरेज वाले हैंडसेट ले सकते हैं लेकिन Apps और Games के फास्ट लोड टाइम के लिए प्राथमिकता तेज यूएफएस 2.2, यूएफएस 3.0 या यूएफएस 3.1 स्टोरेज वाले हैंडसेट को देनी चाहिए। इस बात को भी सुनिश्चित करें कि फोन में पर्याप्त स्टोरेस स्पेस होना ही चाहिए क्योंकि कुछ गेम्स का फाइल साइज बड़ा होता है और ये फाइल साइज तब और भी बड़ा हो जाता है यदि कोई अतिरिक्त डाउनलोड फाइल्स हो तो।2) टच सैंपलिंग रेट एक मुख्य पहलू और भी है और जिसपर Gaming Mobile खरीदते वक्त ज्यादातर लोग का ध्यान नहीं जाता और वो है टच सैंपलिंग रेट। आपके फोन का टच सैंपलिंग रेट स्क्रीन निर्धारित करता है कि गेम डिस्प्ले पर आपके टच को कितनी जल्दी रिएक्ट करता है। इसका मतलब जितना यह ज्यादा होगा उतना ही बेहतर है लेकिन फिर भी कम से कम 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट होना ही चाहिए।boAt Airdopes 281 Pro TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्च, 2,000 रुपये से कम में 32 घंटे तक देगा साथ, देखें खूबियां3) स्क्रीन और रिफ्रेश रेटGaming का एक्सपीरिंयस बढ़िया हो इसके लिए हमेशा याद रखें कि आपके फोन में हाई रिजॉल्यूशन स्क्रीन होनी चाहिए, गेमिंग फोन में मिलने वाली स्क्रीन आमतौर पर 90 हर्ट्ज या फिर 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले आपको 60 हर्ट्ज स्क्रीन की तुलना में प्रति सेकेंड ज्यादा फ़्रेम दिखाता है।4) कूलिंग यदि आप भी अपने Phone में गेमिंग करते हैं तो मोबाइल गर्म हो जाता है और इससे पहले हीटिंग आपके प्रोसेसर की परफॉर्मेंस को असर करे बढ़िया कूलिंग होना जरूरी है। गेमिंग के लिए उतारे गए कई Gaming Smartphones में कूलिंग मैकेनिज्म के एडवांस फॉर्म को इस्तेमाल किया गया है। मार्केट में आपको ऐसे कई गेमिंग स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे जो कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, आपको इनमें से अपने लिए एक बढ़िया विकल्प चुनना है।गर्मी रहेगी दूर और आप रहेंगे कूल! ये हैं 3 बढ़िया Portable AC मॉडल्स, जहां चाहें आसानी से अपने साथ ले जाएं5) बैटरी क्षमता और चार्जिंग स्पीडमोबाइल में जितनी आप Gaming करेंगे उतनी ही तेजी से आपके फोन की बैटरी खपत भी होगी तो नया गेमिंग फोन लेने से पहले इस बात को ध्यान में रखें कि आपके फोन की बैटरी क्षमता बढ़िया होनी चाहिए। एक बात जो यहां पर खासतौर से गौर करने वाली है वह यह है कि हाई रिफ्रेश रेट, गेम के सेटिंग में हाई ग्राफिक्स सेटिंग्स और हाई रिजॉल्यूशन भी बैटरी खपत का एक कारण हैं। घंटों तक Gaming के दौरान आपको अच्छी बैटरी लाइफ मिल सके इसके लिए मोबाइल में कम से कम 4500 एमएएच बैटरी तो होनी ही चाहिए। फोन में चार्जिंग स्पीड भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है लेकिन ऐसी सलाह अक्सर दी जाती है कि कम क्षमता की बैटरी के साथ हाई चार्जिंग स्पीड वाला फोन खरीदने से अच्छा है कि आप ज्यादा क्षमता वाली बैटरी ले लें।