Gizmore की नई स्मार्टवॉच GIZFIT Glow Z लॉन्च हो गई है। कंपनी का दावा है कि इस वॉच को सिंगल चार्ज में 15 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वॉच कटिंग एज टेक्नोलॉजी के साथ आती है। Gizmore GIZFIT Glow Z स्मार्टवॉच एक अफोर्डेबल स्मार्टवॉच है, जो एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है।कीमत और ऑफर्सGizmore Gizfit Glow Z स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑफिशियल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 1,999 रुपये है। वॉच को प्रमोशनल ऑफर में मात्र 1,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह ऑफर 3 दिनों तक लागू रहेगा। इसके बाद Gizmor GIZFIT Glow Z स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये हो जाएगी।Urban Pro M Unboxing | @ Rs. 1999 | Best Smartwatchस्पेसिफिकेशन्सGIZFIT Glow Z वॉच में एक 1.78 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इस वॉच में 2.5D कर्व्ड एचडी डिस्प्ले दी गई है। वॉच में 600 nits का पीक ब्राइटनेस दी गई है। ऐसे में दिन के वक्त जब आप वॉच इस्तेमाल करते हैं, तो आपको कोई दिक्कत नहीं होती है। वॉच में आलवेज ऑन डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है। इस वॉच को प्रीमियम मेटालिक बॉडी में पेश किया गया है। वॉच में वाटर रजिस्टेंट IP67 सपोर्ट दिया गया है। मतलब वॉच पानी और धूल से जल्द खराब नहीं होगी। वॉच को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और बरगंडी कलर ऑप्शन में पेश कर दिया गया है। वॉच में स्पिलिट स्क्रीन फंक्शन दिया गया है। यूजर्स अपने हिसाब से वाइब्रेंट एमोलेड स्क्रीन में कस्टमाइज कर पाएंगे। फोन एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म सपोर्ट के साथ आती है। वॉच में आपको कई तरह के वॉच फेस मिलते हैं, जिसे यूजर्स अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकता है।