हाइलाइट्सGoogle Play Store पर अब नहीं मिलेंगे ये ऐप्स यूजर्स नहीं कर पाएंगे इन्हें डाउनलोड सेफ्टी पर्पज के लिए किया गया है बैन नई दिल्ली। फेक और खतरनाक ऐप्स पर गूगल लगातार कार्रवाई करता रहता है। अब Google Play Store पर कुछ ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह उन यूजर्स की सेफ्टी के लिए है जो कि ऐप्स को गूगल स्टोर से डाउनलोड करते हैं। कुछ समय पहले गूगल ने करीब 150 से ज्यादा ऐप्स पर कार्रवाई की थी। इस साल Google I/O में गूगल ने बताया था कि आज के समय में 3 बिलियन एक्टिव एंड्रॉयड डिवाइस हैं। इस प्रकार की ऐप्स को हटाने से यूजर्स का फायदा होगा, क्योंकि उनको धोखा देकर उनका इस्तेमाल किया जा सकता था। गूगल प्ले स्टोर से बैन किए गए ये 3 ऐप यूजर्स से उनकी निजी जानकारी और पैसे के साथ हिस्सा लेने के लिए गलत रणनीति का इस्तेमाल कर रहे थे। सिक्योरिटी फर्म Kaspersky ने इन ऐप्स को देखा और बताया कि फेसबुक लॉगिन मैकेनिज्म का इस्तेमाल यूजर्स से उनकी निजी जानकारी हासिल करने के लिए किया गया था।सुपर से ऊपर डिस्काउंट: स्मार्टफोन और लैपटॉप्स पर मिल रहा अब तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट, जानकर नहीं होगा यकीनबहुत सी वेब सर्विस और ऐप्स में लॉगिन विद फेसबुक बटन का इस्तेमाल यूजर्स को क्विक ऑथेंटिकेट करने के लिए किया जाता है। ऐसे में उन्हें कोई अन्य यूजरनेम और पासवर्ड बनाए बिना सर्विस का इस्तेमाल करने की मंजूरी मिलती है। इसका इस्तेमाल यूजर्स Spotify और Tinder जैसी सर्विस के लिए भी करते हैं। सिक्योरिटी फर्म के मुताबिक ये ऐप्स लॉगिन क्रेडेंशियल चोरी करने और यूजर्स की निजी इंफॉर्मेशन तक एक्सेस के लिए साइन इन डाटा का इस्तेमाल कर रहे थे।गूगल द्वारा बैन ऐप्स की लिस्ट:Magic Photo Lab-फोटो एडिटरBlender Photo Editor-ईजी फोटो बैकग्राउंड एडिटरPix Photo Motion Edit 2021गूगल द्वारा बैन की गई इन ऐप्स से सेफ कैसे रहें:आपको बता दें कि अगर आपने इन ऐप्स को डाउनलोड किया हुआ है तो आपको इन्हें तुरंत अपने फोन से मैनुअली हटाना होगा। इसके साथ ही आपको अपनी फेसबुक लॉगिन डिटेल्स को भी डिलीट करना होगा।Infinix Hot 11S Review: 50MP कैमरे वाले यह फोन होगा आपकी च्वाइस? क्या ये सौदा है खरा-खरा, देखेंअगर आप फोटो एडिटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो किसी भी लोकप्रिय फोटो एडिटिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से जाकर आप उससे डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे आपका डाटा भी सुरक्षित रहे और यह गलत हाथों में जाने से बचे। ऐप डाउनलोड करते समय सावधान रहना चाहिए और ऐप के बारे में जानकारी के लिए Google Play Store पर जा सकते हैं। अगर आपको किसी प्रकार के तथ्यों में गलती लगती है या फिर व्याकरणिक गलती लगती है तो उसे डाउनलोड करने से बचिए। आपको हमेशा डाउनलोड करने वाली हर ऐप के क्रेडेंशियल्स को वेरीफाई करने की कोशिश करनी चाहिए। कई बार ये देखने में वैध लग सकती हैं, लेकिन होती नहीं है। आपको अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की जरूरत है।