Google Doodle: कैट-आई चश्मा बनाने वाली अल्टीना शिनासी का जन्मदिन मना रहा गूगल – google doodle altina schinasi visionary cat eye glasses designer

Google ने आज एक नया Doodle बनाया है जिसमें कैट आई चश्मे के पीछे डिजाइनर अल्टीना शिनासी को दिखाया गया है। आज इनका 116वां जन्मदिन है। गूगल आज डूडल के जरिए अमेरिकी कलाकार के जन्मदिन का जश्न मना रहा है। आइए जानते हैं आज के डूडल के बारे में।Google Doodle में एक लेंस के अंदर शिनासी के चेहरे के साथ एक ऑरेंज कैट आई फ्रेम दिखाया गया है। आज ही के दिन 1907 में, शिनासी का जन्म न्यूयॉर्क में अप्रवासी माता-पिता के यहां हुआ था। उनके पिता तुर्की के सेफर्डिक यहूदी मूल निवासी । उनकी माँ सैलोनिका से थीं।शिनासी ने पेरिस में पेंटिंग की पढ़ाई की और फिर आर्ट के क्षेत्र में कदम रखा। इसके बाद वो न्यूयॉर्क के द आर्ट स्टूडेंट्स लीग में अपने सपने को पूरा करने के लिए अमेरिका लौट आईं। इन्होंने अपना करियर मैनहट्टन में एक विंडो ड्रेसर के तौर पर शुरू किया। इन्हें कई प्रमुख कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला जिसमें साल्वाडोर डाली भी शामिल थीं।गूगल Doodle के अनुसार, “शिनासी जब विंडो डिस्प्ले डिजाइनर के तौर पर काम कर रही थीं तब उन्हें कैट-आई फ्रेम को बनाने की प्रेरणा मिली। जहां वो काम करती थीं उसके पास एक महिलाओं के चश्मे वाला था। उसके पास केवल गोल फ्रेम ही होते थे। ऐसे में शिनासी को कुछ बनाना था। इसमें उन्होंने हार्लेक्विन मास्क की नकल की। इसे उन्होंने कार्नेवेल फेस्टिवल के दौरान वेनिस में लोगों को पहने हुए देखा था।शिनासी ने कैट-आई फ्रेम के लिए पेपर प्रोटोटाइप बनाना शुरू किया। हालांकि, इसे रिजेक्ट कर दिया गया था। इनके बेटे टेरी सैंडर्स के अनुसार, डिजाइन को रिजेक्ट करने का कारण इनका नुकीला होना था। आखिरकार एक लोकल शॉप के मालिक ने उनकी बात मानी और उनके एक्सक्लूसिव मैन्यूफैक्चर का सौदा किया।1930 के दशक के आखिरी तक हार्लेक्विन चश्मा अमेरिका में महिलाओं के बीच लोकप्रिय हो गया। इसके लिए उन्हें 1939 में लॉर्ड एंड टेलर अमेरिकन डिजाइन अवार्ड से भी नवाजा गया।