हाइलाइट्सअपकमिंग Pixel 6 सीरीज जल्द होगी लॉन्चसीरीज की कीमत हुई लीक56,000 रुपये से शुरू हो सकती है कीमतनई दिल्ली। अपकमिंग Pixel 6 सीरीज को लेकर कई तरह के लीक्स सामने आए हैं। इस लेटेस्ट सीरीज का इंतजार दुनियाभर के यूजर्स कर रहे हैं। इस सीरीज के तहत दो फोन्स पेश किए जाएंगे जिनमें Pixel 6 और Pixel 6 Pro शामिल हैं। वैसे तो इनके बारे में कई तरह की खबरें सामने आई है लेकिन अब एक ऐसी जानकारी सामने आ गई है जिसका यूजर्स को बेसब्री से इंतजार होता है। इसकी कीमत करीब 56,000 रुपये से शुरू होगी। एक YouTube चैनल पर बताया गया है Pixel 6 और Pixel 6 Pro एक इन्वेंट्री लिस्ट पर देखे गए हैं जहां इनका कोडनेम मौजूद है। इमेज के मुताबिक, तीन Pixel फोन्स हैं जिनका कोडनेम Oriole Fog, Oriole Carbon और Raven है। जो पहले दो नाम हैं वो Pixel 6 के दो अलग-अलग वेरिएंट्स के हैं। वहीं, Raven कोडनेम Pixel 6 Pro का है। Fog और Carbon इन डिवाइसेज के कलर नेम हो सकते हैं।Starlink के कंट्री डायरेक्टर बनेंगे संजय भार्गव, भारत में नेटवर्क कनेक्टिविटी का होगा विस्तारकलर ऑप्शन्स की बात करें तो Google ने Pixel 6 और Pixel 6 Pro को अलग-अलग कलर वेरिएंट में शोकेस किया था। कहा गया था कि इन्हें केवल तीन कलर में ही पेश किया जाएगा। लेकिन एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, नए Pixel फोन्स सभी कलर्स में पूरी दुनिया में उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। कुछ देशों में कलर उपलब्धता सीमित होगी। कीमत की बात करें तो Pixel 6 Pro की कीमत करीब 78,000 रुपये से शुरू हो सकती है। यह इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। यह फोन तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसके बाकी के दो वेरिएंट 256 जीबी और 512 जीबी हो सकते हैं। वहीं, इस सीरीज की कीमत 56,000 रुपये से शुरू होौ सकती है।Vivo X70 Pro Plus और Vivo X70 Pro देंगे भारत में दस्तक, फीचर्स होंगे इतने दमदार की मिलेगी सभी को टक्करफीचर्स की बात करें तो Pixel 6 और Pixel 6 Pro में पहले से ज्यादा रैम दी जा सकती है। वहीं, 6.7 इंच का QHD डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही 4x टेलिफोटो कैमरा भी दिया जा सकता है। इस सीरीज को 19 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है।