हाइलाइट्सAndroid 12 के चलते लोगों को हो रही दिक्कतस्मार्टफोन में काम करना हुआ काफी मुश्किलटच स्क्रीन से लेकर बैटरी में आ रही परेशानीनई दिल्ली। एंड्रॉइड 12 का अपडेट गूगल पिक्सल फोन्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो गया है। हालांकि यूजर्स को इसके अपडेट के चलते काफी सारी दिक्कतें पेश आ रही हैं। आपको बता दें कि जहां कुछ समय पहले यूजर्स इस अपडेट को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे लेकिन अब ये अपडेट यूजर्स के जी का जंजाल बन गया है। यूजर्स को जहां टच स्क्रीन एक्सेस करने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है वहीं ऐप क्रैश भी इस समस्या के पीछे की बड़ी वजह है।दिवाली धमाका ऑफर: महज 923 रुपये में मिल रहा एयर प्यूरिफायर, इससे भारी डिस्काउंट फिर ना मिलेगागूगल ने हाल ही में एंड्रॉइड 12 का अपडेट जारी किया है लेकिन जिस तरह से इसके नतीजों की उम्मीद की जा रही थी वैसा कुछ भी होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। नये अपडेट को काफी टेस्टिंग के बाद रोल आउट किया गया था हालांकि यूजर्स को इस अपडेट के साथ स्मार्टफोन चलाने में काफी दिक्कत हो रही है। गूगल पिक्सल यूजर्स ने नये अपडेट के साथ स्मार्टफोन चलाने के दौरान आने वाली दिक्क्तों को ऑनलाइन रिपोर्ट करना शुरू कर दिया है। खास बात ये है चुनिंदा गूगल पिक्सल फोन्स में ये दिक्कत नहीं है बल्कि ज्यादातर स्मार्टफोन्स के साथ ये दिक्कतें पेश आ रही हैं। स्मार्टफोन चलाने के दौरान आ रही ये समस्याजिस तरह से यूजर्स समस्याएं रिपोर्ट कर रहे हैं उनकी मानें तो स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 12 अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद टच स्क्रीन को एक्सेस करना काफी मुश्किल हो जाता है, कई बार तो ऐसा भी होता है जब टच पूरी तरह से काम करना बंद कर देता है। ऐसे में अगर यूजर्स कोई जरूरी काम कर रहे हों तब काफी मुश्किल होती है। अगर अन्य समस्याओं की बात करें तो कुछ यूजर्स ने ऐप क्रैश होने की समस्याएं भी बताई हैं जो आमतौर पर काफी रियर होता है। इन शिकायतों की रिपोर्ट यूजर्स गूगल फोरम पर कर रहे हैं।Jio यूजर्स को नहीं कराना होगा हर महीने रिचार्ज! ये प्लान्स देंगे आपको साल भर की वैधता समेत बहुत कुछएक अन्य शिकायत जो यूजर्स को इस अपडेट के चलते है वो बैटरी खत्म हो जाने की है। कुछ यूजर्स ने जब से इस नये अपडेट को इंस्टॉल किया है तब से ही उनके स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा नहीं चल रही है। कुल मिलाकर नया अपडेट लोगों को कुछ ख़ास पसंद नहीं आ रहा है।