नई दिल्ली। सर्दियों के दौरान वाटर गीजर जरूरी हो जाता है। क्योंकि गर्म पानी को नहाने के साथ ही बाकी काम में लाया जाता है। हालांकि वाटर हीटर खरीदने वक्त खास ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि अगर आपने सही वाटर हीटर नहीं खरीदा, तो उसमें वाटर लीकेज के साथ करंट लगने की संभावना बढ़ जाती है। कई मौकों पर वाटर हीटर की वजह से मौत की घटनाएं भी सामने आई है। ऐसे में आज हम आपके लिए लंबे इस्तेमाल के बाद Hindware Atlantic Amelio वाटर हीटर का रिव्यू लेकर आए हैं, तो आइए जानते हैं कि क्या इस वाटर हीटर को खरीदने एक अच्छा सौदा होगा। डिजाइनHindware Atlantic Amelio चौकोर साइज में आता है। इसकी डिजाइन काफी अच्छी है। इसमें प्लास्टिक फ्रेम बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। यह व्हाइट और ब्लू कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है। वाटर गीजर 15 लीटर ऑपशन में आता है। यह वाटर गीजर कॉम्पैक्ट साइज में आता है। इसके फ्रंट में एक बड़ रोटेटिंग बटन दिया गया है। ओवरऑल डिजाइन की बात करें, तो गीजर काफी अच्छा है। सबसे अच्छी बात है कि यह पुराने सिलेंड्रिकल डिजाइन वाले गीजर से अगल है, जो कि इसके लुक को काफी यूनीक बनाता है।क्या है खास इसकी सबसे अच्छी खासियत यह है कि अगर आप पानी जल्दी गर्म करना चाहते हैं तो उसे मैक्सिमम पर सेट करना होगा। साथ ही मिनिमम बटन का ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा गीजर में कलर इंडीकेटर दिया गया है। मतलब जब गीजर ऑन होता है, तो वो उसमें ग्रीन कलर दिखता है, तो मतलब पानी गर्म हो जाता है, तो कलर रेड हो जाता है। इस गीजह को हमने लंबे वक्त तक इस्तेमाल किया है। इस दौरान पानी का लीकेज या कोई दूसरी समस्या देखने को नहीं मिली है। इस गीजर में एक बार में 15 लीटर पानी को गर्म किया जा सकता है। ऐसे में एक बार पानी को गर्म करके घर में 2 से 4 लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। गीजर ग्लास-लाइन टैंक के साथ आता है साथ ही हीटिंग के लिए कॉपर हीटिंग एलिमेंट दिया गया है। इसमें वर्टिकल स्टोरीज हीटिंग ऑप्शन दिया गया है। यह वाटर गीजर 15 लीटर क्षमता के साथ आता है।बिजली खपतHindware Atlantic Amelio वाटर गीजर में अधिकतम पानी को 72 डिग्री सेल्सियस तक गर्म कर सकते हैं। यह वाटर गीजर काफी फास्ट स्पीड से पानी से गर्म करता है। इसमें मैक्सिमम वाटर फ्लो 3 लीटर पर मिनट है। यह वाटर गीजर 5 स्टार BEE रेटिंग के साथ आता है। इसे चलने के लिए 230 वोल्टेड की जरूरत होती है। जबकि यह 2000W बिजली की खपत करता है।सेफ्टीइस गीजर में शानदार सेफ्टी फीचर दिया गया है। इसमें आई-थर्मोस्टेट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें इंस्टैंट ऑटो पावर कट-ऑफ फीचर दिया गया। हमारा फैसलाHindware Atlantic Amelio गीजर की कीमत 7,822 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकता। गीजर की खरीद पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है। साथ ही टैंक पर 7 साल और हीटिंग एलिमेंट इंस्टालेशन पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है। मेरी नजर में Hindware Atlantic Amelio एक अच्छा गीजर ऑप्शन हो सकता है, जिसमें शानदार सेफ्टी फीचर दिया गया है। यह गीजर पानी को तेजी से गर्म कर देता है।