Honor Pad X9 टैबलेट लॉन्च, सस्ते में मिलेंगे तगड़े फीचर्स, जानें कीमत और ऑफर्स – honor pad x9 tablet launch in india check price and offers

हॉनर पैड एक्स9 टैबलेट को ऑफिशियल लॉन्च कर दिया गया है। टैबलेट को मिड-बजट रेंज में पेश किया गया है। इस टैबलेट में हाई क्वॉलिटी साउंड आउटपुट सपोर्ट दिया गया है। टैबलेट में पावरफुल चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जिससे गेमिंग और मल्टी टास्किंग के दौरान शानदार एक्सपीरिएंस मिलने की उम्मीद है। टैबलेट में सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है।हॉनर पैड X9 कीमत और उपलब्धताहॉनर पैड एक्स9 टैबलेट सिंगल ग्रे कलर वेरिएंट में आता है। इस टैबलेट की कीमत 14,499 रुपये है। टैबलेट प्री-ऑर्डर पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। टैबलेट को प्री-ऑर्डर पर मुफ्त फ्लिप कवर और 500 रुपये की एक्स्ट्रा छूट दी जा रही है। टैबलेट की शिपिंग 2 अगस्त से शुरू हो रही है।Xiaomi Pad 6 Consumer Review: मिलेगा Binge-Watching का पूरा मजा, कीमत भी बजट में, देखें वीडियोहॉनर पैड X9 के स्पेसिफिकेशन्सहॉनर पैड X9 टैबलेट 11.5 इंच एलसीडी टीएफटी पैनल दिया गया है, जो 2K रेजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ आता है। टैबलेट में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। टैबलेट में स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। टैबलेट एंड्रॉइड 13 बेस्ड सपोर्ट के साथ आता है। टैबलेट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही 3GB वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है।कैमरा और बैटरीटैबलेट में 6 स्पीकर दिए गए हैं। इसके रियर में 5MP कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही 5MP सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसमें 7250mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह टैबलेट ऑल-मेटल इंटीग्रेटेड बॉडी में आता है। टैबलेट की थिकनेस 6.9 मिमी है।