HONOR V PURSE 5Honor स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ फ्लैश लाइट का सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में दो डिस्प्ले दी गई है। अगर फोन को ओपन करेंगे, तो फोन की डिस्प्ले टैबलेट जितनी बड़ी हो जाएगी।कब होगी लॉन्चिंगरिपोर्ट की मानें, तो इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इसे एक खास तरह के उद्देश्य के लिए बनाया गया है। दरअसल फोल्डेबल और प्रीमियम स्मार्टफोन के मामले में ऐपल, सैमसंग जैसे ब्रांड का दबदबा काबिज है। ऐसे में Huawei ने Honor V Purse को ऐपल और सैमसंग के टक्कर में पेश किया गया है।ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आएगा फोनइसमें बैग की तरह फैशनेबल, इंटरचेंज पट्टियां और चेन दी गई हैं। यह स्मार्टफोन बंद होने पर केवल 9 मिमी मोटा रह जाता है। जिससे यह मैजिक वी2 स्मार्टफोन से भी पतला हो जाता है। ऑनर का यह स्मार्टफोन एक फैशन स्टेटमेंट है। इसमें इंटरैक्टिव ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है।HONOR V PURSE 1ऑनर वी पर्स स्मार्टफोन को अपनी किसी भी पहनने वाली ड्रेस के हिसाब से कलर कॉम्बिनेशन के साथ यूज कर सकते हैं। इस पर पर आपको हरे रंग की डिजाइन देखने को मिलेगी। साथ ही इसमें वीगन लेदर का इस्तेमाल किया गया है।हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी नहीं मौजूदहॉनर वी पर्स स्मार्टफोन के हार्डवेयर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। क्योंकि इसका बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन नहीं हो रहा है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले को 400,000 बार फोल्ड किया जा सकता है।