Honor X20 SE Price and Specifications: हॉनर ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन हॉनर एक्स20 एसई को लॉन्च कर दिया है, अहम खासियतों की बात करें तो फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। डिजाइन की बात करें तो फोन होल-पंच कटआउट के साथ उतारा गया है और चार अलग-अलग ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आता है। आइए आपको Honor X20 SE की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।Honor X20 SE specificationsडिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाले हॉनर एक्स20 एसई स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी स्क्रीन दी गई है।प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 700 SoC के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।सॉफ्टवेयर: फोन Android 11 पर आधारित मैजिक यूआई 4.1 पर काम करता है।ऐसा मौका ना छोड़ें! Amazon Sale में बंपर छूट के साथ खरीदें Earbuds और हेडफोन्स, बचेंगे पैसेबैटरी: इस Honor Smartphone में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।कैमरा: Honor X20 SE के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है।कनेक्टिविटी: फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.1, वाई-फाई 802.11 एसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक समेत कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 160.68 x 73.3 x 8.4 मिलीमीटर और वजन 179 ग्राम है।2021 में अब तक Android और iPhone में सबसे ज्यादा डाउनलोड हुए ये पॉपुलर Apps, देखें टॉप 10 में किसने बनाई जगहHonor X20 SE Priceफोन के चार कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, Blue Water Emerald, टाइटेनियम सिल्वर, चेरी पिंक गोल्ड और मैजिक नाइट ब्लैक। इस लेटेस्ट Honor Mobile फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,600 रुपये) है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट का दाम CNY 1,999 (लगभग 22,900 रुपये) है।पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें