नई दिल्ली। क्या आपने कभी GB WhatsApp के बारे में सुना है? अगर हां, तो क्या आप जानते हैं कि यह कितना खतरनाक है? और अगर नहीं सुना है तो हम आपको बता दें कि यह आपकी पूरी जानकारी चुरा सकता है। जब भी हमारे दिमाग में किसी मैसेजिंग ऐप का नाम आता है तो सबसे पहला विकल्प WhatsApp ही होता है। चाहें हमारी वर्क लाइफ हो या पर्सनल लाइफ, ज्यादातर इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। यहां कई ऐसी सुविधाएं दी जाती हैं जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को दोगुना कर देती हैं। जहां एक तरफ यूजर्स के बीच WhatsApp इतना लोकप्रिय है। वहीं, GB WhatsApp भी अपना पैर फैलाने में लगा है। यह एक खतरनाक ऐप है जो यूजर्स का डाटा चुराती है और इससे हमें सावधान रहने की जरूरत है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर GB WhatsApp क्या है।काम की खबर: क्या आप भी इस तरह से लगाते हैं मोबाइल फोन पर स्क्रीन गार्ड तो हो जाएं सावधान, फटाफट करें बचावक्या है GB WhatsApp:यह WhatsApp की क्लोन है या यूं भी कहा जा सकता है कि यह इसका फोर्क्ड वर्जन है। यहां पर यूजर्स वैसे ही चैटिंग, कॉलिंग आदि कर सकते हैं जैसे वो WhatsApp में करते हैं। GB WhatsApp यूजर्स को कस्टमाइजेशन की सुविधा भी देती है। इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं जो इसके इस्तेमाल को और आसान बना देते हैं। यह ऐप यूजर्स की निजी डिटेल्स के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। जानते हैं कि GB WhatsApp के नुकसान क्या हैं।एंड्रॉइड से iOS में करने हैं कॉन्टैक्ट्स ट्रांसफर लेकिन नहीं पता है तरीका, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेसGB WhatsApp के क्या हैं नुकसान:सबसे बड़ी बात अगर आप GB WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपका ओरिजनल WhatsApp अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है। यह क्लोन ऐप यूजर्स की जानकारी को चुराता है। सबसे अहम बात यह भी है कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इसे डाउनलोड करने के लिए इसकी एपीके फाइल को डाउनलोड करना होता है जो सुरक्षित विकल्प नहीं है। अगर आप अपने ओरिनजल WhatsApp को डिलीट नहीं करना चाहते हैं तो आपको इस ऐप से दूरी बनाकर ही रखी होगी।सिर्फ WhatsApp ही नहीं, दूसरी किसी ऐप को भी केवल गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। किसी की apk फाइल डाउनलोड न करें। यह खतरनाक साबित हो सकता है।