हाइलाइट्स:कोरोना वैक्सीनेशन करें बुकये ऐप्स आएंगी बेहद कामआसानी से हो जाएगा स्लॉट बुकनई दिल्ली। भारत में कोरोना की लहर ने लोगों के बीच डर का माहौल बना दिया है। जहां पहले लोग जी भर कर घूमते थे या फिर बाहर खाना खाने चले जाते थे वो सब फिलहाल कम हो चुका है। कोरोना महामारी ने लोगों को अपने घर पर रहने के लिए मजबूर कर दिया है। फिलहाल इस बीमारी से बचाव का एक तरीका है और वो है वैक्सीनेशन। बता दें कि CoWin के अलावा भी कई ऐसी ऐप्स हैं जो आपको कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्टर करने का मौका देती हैं। यहां आपको स्लॉट्स की जानकारी मिल जाती है। वहीं, आप वैक्सीनेशन सेंटर के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप अन्य किन ऐप्स के जरिए आप वैक्सीनेशन बुक कर सकते हैं।चाहिए ट्रेन का कंफर्म टिकट को IRCTC की ये सर्विस जरूर करें इस्तेमाल, फटाफट हो जाएगी बुकिंगEka Care ऐप: इस ऐप के जरिए भी आप वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कर सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस के लिए उपलब्ध है। इस ऐप के जरिए आप वैक्सीन की उपलब्धता की जांच कर सकते हैं। वहीं, स्लॉट बुक करने के लिए आपको अपने फोन नंबर से रजिस्टर करना होगा।HealthyfyMe: इसके जरिए आप वैक्सीन का स्लॉट बुक कर सकते हैं। यहां से आप अपने पिनकोड के जरिए यह जान पाएंगे कि आपके आस-पास कौन से वैक्सीनेशन स्लॉट मौजूद हैं। आपको अपनी उम्र सेलेक्ट करनी होगी और फिर स्लॉट बुक करना होगा। इसके लिए Book बटन भी दिया गया है।शक है क्या! WhatsApp पर आपके किसी दोस्त ने कर दिया है आपको ब्लॉक, इस तरह चुटकियों में खुद लगाएं पताReliance MyJio: यह ऐप भी आपको वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करने की अनुमति देती है। आपको ऐप पर अपने जियो नंबर से लॉगइन करना होगा। फिर स्क्रॉल डाउन कर Covid-19 वैक्सीन फाइंडर पर जाना होगा। पिन कोड डालकर वैक्सीन की उपलब्धता जानें और बुक करें। Airtel Thanks ऐप: जियो की ही तरह यहां से भी आप स्लॉट बुक कर सकते हैं। यहां आपको Vaccine Finder को सेलेक्ट करना होगा। फिर जिला चुनना होगा। इसके बाद बाकी की जानकारी डालें और वैक्सीन बुक करें।ऑनलाइन क्लासेज के लिए खरीदना है टैबलेट तो इन किफायती विकल्पों पर डालें एक नजर, कीमत 10,499 रु. से शुरूIxigo: यह एक ट्रैवल ऐप है। इसके जरिए आप Find Vaccine Slot पर जाकर आपको पिन कोड डालना होगा। फिर जिला सेलेक्ट कर वैक्सीन स्लॉट बुक करना होगा। Phonepe: यहां से भी आप वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कर सकते हैं। यहां होमपेज पर CoWin बटन पर टैप करना होगा जो Switch के अंदर होगा। फिर आपको अपनी डिटेल्स डालनी होंगी और आप वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कर पाएंगे।