हाइलाइट्स:हुवावे बैंड 6 में 1.47 इंच एमोलेड डिस्प्ले हैबैंड 6 SpO2 के साथ आता हैबैंड सिंगल चार्ज में 14 दिन तक की बैटरी लाइफ सपॉर्ट करेगानई दिल्लीHuawei भारत में अपना नया स्मार्ट बैंड लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसी साल चीन में बैंड 6 लॉन्च किया था। अब कंपनी भारत में मी बैंड 6 लॉन्च करने पर काम कर रही है। MySmartPrice ने इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से बताया है कि Huawei Band 6 भारत में मिड-जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले अब भारत में बैंड 6 की संभावित कीमत का खुलासा हो गया है। बैंड 6 की सबसे अहम खासियत है इसकी बड़ी डिस्प्ले, जो स्लाइड और टच जेस्चर सपॉर्ट करता है। आइये जानते हैं हुवावे बैंड 6 की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स के बारे में सबकुछ।कभी खत्म नहीं होगा डेटा! जियो के इन धमाकेदार प्रीपेड प्लान में 1000GB से भी ज्यादा डेटा, अनलिमिटेड कॉलHuawei Band 6: लीक कीमतजैसा कि हमने बताया कि आने वाले हुवावे फिटनेस बैंड को मिड-जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। बैंड को भारत में 5000 रुपये से कम दाम में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी बैंड 6 को 4,499 रुपये या 4,999 रुपये में लॉन्च कर सकती है। यह बैंड ग्रेफाइट ब्लैक, साकुरा पिंक, अंबर सनराइज और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में आएगा। बता दें कि यह कीमत लीक पर आधारित है, इसलिए पूरी तरह भरोसा ना करें।सिर्फ 11,999 रुपये में मिल रहा स्मार्ट टीवी! शाओमी, सैमसंग और क्रोमा के टीवी खरीदने का सुनहरा मौका बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो मी बैंड 6 को भारत में 1.47 इंच एमोलेड डिस्प्ले 194 x 368 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। एमोलेड टचस्क्रीन स्लाइड और टच जेस्चर सपॉर्ट करती है। हुवावे बैंड 6 में कई हेल्थ और फिटनेस रिलेटेड फीचर्स दिए जाएंगे। स्मार्ट बैंड 96 वर्कआउट मोड्स जैसे रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग आदि सपॉर्ट करता है। इसमें हुवावे का TrueSeen 4.0 हार्ट-रेट मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग सिस्टम सपॉर्ट करता है। स्मार्ट बैंड SpO2 रीडिंग भी सपॉर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि बैंड एक बार चार्ज होने पर 14 दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा। यह बैंड मैग्नेटिक फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है।