हाइलाइट्स:हुवावे का मिड रेंज स्मार्टफोन होगाशानदार डिजाइन वाला मोबाइलरियर कैमरा सेटअप देखने में काफी बेहतरीननई दिल्ली।Huawei Nova 8i Full Specifications Price Launch Date: प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली फेमस कंपनी Huawein एक और जबरदस्त स्मार्टफोन Huawei Nova 8i लॉन्च करने वाली है, जिसके फीचर्स इतने तूफानी हैं कि सोचकर आप दिल गदगद हो जाएगा। लॉन्च से पहले ही हुवावे नोवा सीरीज के इस अपकमिंग स्मार्टफोन्स की सारी स्पेसिफिकेशन डीटेल्स कंपनी ने अपनी साइट पर सार्वजनिक कर दी है।ये भी पढ़ें-पहली बार! Realme के डीजो ब्रैंड के Dizo GoPods D ईयरबड्स और वायरलेस ईयरफोन लॉन्च, देखें कीमतHuawei Nova 8 के सक्सेसर हुवावे नोवा 8आई को शानदार डिजाइन, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाले क्वॉड रियर कैमरे, Qualcomm Snapdragon 662 SoC प्रोसेसर के साथ ही 66 वॉट के सुपरचार्ज सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। चलिए, देखते हैं कि हुवावे के इस धांसू फोन में और क्या कुछ खास है और इसे कहां लॉन्च किया जाएगा?ये भी पढ़ें-Apple के न्यू जेनरेशन iPad Air में दिखेंगे OLED डिस्प्ले समेत कई खास फीचर्स, लॉन्च जल्दशानदार डिजाइन वाला स्मार्टफोन7 जुलाई को होगा लॉन्चHuawei Nova 8i को आगामी 7 जुलाई को यानी अगले हफ्ते मलयेशिया में लॉन्च किया जाएगा। आने वाले समय में इसे भारत समेत अन्य देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले ऑनलाइन स्टोर पर हुवावे नोवा 8आई की लिस्टिंग देखी गई है। हुवावे नोवा 8आई को 20 हजार रुपये से ज्यादा की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि हुवावे एप्पल और सैमसंग के बाद टॉप की कंपनी मानी जाती है, जिसके प्रीमियम स्मार्टफोन्स की दुनियाभर में बंपर बिक्री होती है। हालांकि, हुवावे के बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन्स भी हैं, लेकिन प्रीमियम स्मार्टफोन्स की डिमांड ज्यादा होने की वजह से कंपनी का फोकस उसी पर है।ये भी पढ़ें-खुश हो जाइए! डुअल स्क्रीन वाले Xiaomi Mi 11 Ultra की पहली सेल जुलाई में होगी, जानें क्यों हुई देरीमिड रेंज में हुवावे का पावरफुल स्मार्टफोनदेख लें खूबियांHuawei Nova 8i की खूबियों की बात करें तो इसे 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2376 पिक्सल होगा। इस फोन को Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा और इसमें ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 662 SoC प्रोसेसर लगा होगा। हुवावे नोवा 8आई को 8GB RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 4,300mAh की बैटरी है, जो कि with 66W सुपरचार्ज सपोर्ट के साथ है।ये भी पढ़ें-राशन कार्ड और ONORC के बारे में जरूरी बातें जान लें, सरकार आपके फायदे के लिए क्या कर रही?कैमरा काफी शानदारHuawei Nova 8i को क्वॉड रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसमें 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड लेंस के साथ ही 2-2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हुवावे के इस फोन में कई और भी फीचर्स हैं, जो काफी यूजफुल हैं।ये भी पढ़ें-108MP कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आ रहा फ्लैगशिप Vivo S10, लॉन्च से पहले देखेंपूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें