Infinix InBook X1 Series को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। बता दें कि इनफिनिक्स ब्रांड की ये पहली Infinix Laptop सीरीज है जिसे लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अपनी इस लैपटॉप सीरीज के अंतर्गत तीन लैपटॉप मॉडल्स लॉन्च किए हैं, तीनों ही मॉडल्स में कंपनी ने फुल एचडी डिस्प्ले के साथ उतारा गया है। आइए आपको इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 सीरीज के तीनों ही मॉडल्स की भारत में कीमत और इनके फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं। Infinix InBook X1 Series Price in Indiaइस Infinix Laptop के कई वेरिएंट्स उतारे गए हैं, इंटेल आई3 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। वहीं, इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है।इस Smart Tv में हैं JBL के 6 स्पीकर्स, साथ में 5 साल की लंबी वारंटी, कीमत-फीचर्स एक से बढ़कर एकटॉप वेरिएंट इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर के साथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज ऑफर करता है और इस मॉडल को खरीदने के लिए ग्राहकों को 55,999 रुपये खर्च करने होंगे। लैपटॉप के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, स्टारफॉल ग्रे, नोबेल रेड और ऑरोरा ग्रीन।उपलब्धता की बात करें तो लैपटॉप की बिक्री 15 दिसंबर से Flipkart पर शुरू हो जाएगी। Flipkart Offers की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर है, साथ ही ग्राहकों की सुविधा के लिए ईएमआई का भी विकल्प होगा।Infinix InBook X1 Series Featuresडिजाइन की बात करें तो इनबुक एक्स1 सीरीज को एयरक्रॉफ्ट-ग्रेड एल्युमीनियम के साथ ब्रश्ड मेटल फिनिश के साथ बनाया गया है। लैपटॉप 14 इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ 180 डिग्री व्यूइंग एंगल और 300 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।Realme 9i Features लॉन्च से पहले लीक, प्रोसेसर, बैटरी और डिस्प्ले डीटेल्स का खुल गया राज!Infinix Laptop मॉडल्स इंटेल कोर आई3, इंटेल कोर आई5 और इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर के साथ 16 जीबी तक LPDDR4X रैम और 512GB NVMe PCIE 3.0 SSD स्टोरेज के साथ आते हैं। सभी वेरिएंट्स में ग्राहकों को इंटेल आइरिस प्लस ग्राफिक्स मिलेंगे।पोर्ट्स की बात करें तो 2 यूएसबी 3.0, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक यूएसबी 2.0, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स, एचडीएमआई 1.4, डीसी चार्जिंग और ऑडियो जैक मौजूद है। लैपटॉप में 55Whr बैटरी दी गई है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि लैपटॉप 13 घंटे तक साथ देता है।Jio-Airtel-Vi के सबसे सस्ते, सबसे अच्छे प्लान्स, अभी करें रिचार्ज अगले साल तक की छुट्टीलैपटॉप 65 वॉट टाइप-सी फास्ट चार्जर के साथ आते हैं जो लैपटॉप को 55 मिनट में 70 प्रतिशत चार्ज कर देते हैं। ग्राहकों को लैपटॉप में Windows 11 OS, सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर, बैकलिट कीबोर्ड, वाई-फाई , डीटीएस ऑडियो और कूलिंग सिस्टम दिया गया है।Infinix InBook X1 Series Price in India: देखें कीमत (फोटो- इनफिनिक्स)