Instagram पर अपनाएं ये टेक जुगाड़, व्यूज की आ जाएगी बाढ़, बेहद आसान है प्रॉसेस – how to post higher quality video on instagram

आज के वक्त में हर कोई इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म से जुड़ा है। इंस्टाग्राम पर यूजर्स फोटो और वीडियो पोस्ट करते हैं। लेकिन सारी मेहनत करने के बाद आपकी फोटो और रील पर ज्यादा व्यूज नहीं आते हैं, दरअसल इंस्टाग्राम पर वीडियो की क्वॉलिटी का ख्याल रखना होता है। अगर आप इंस्टाग्राम पर हायर वीडियो सेटिंग ऑप्शन नहीं सेट करते हैं, तो अपलोड होने के बाद वीडियो की क्वॉलिटी खराब हो जाती है। ऐसे में वीडियो को हायर सेटिंग मोड में पोस्ट करना चाहिए। हायर सेटिंग मोड में इंटरनेट की क्वॉलिटी भी अच्छी होनी चाहिए।ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इंस्टाग्राम वीडियो को हायर सेटिंग मोड में कैसे पोस्ट किया जाए, तो बता दें कि यह एक बेहद आसान प्रॉसेस है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.. ..कैसे पोस्ट करें हाई क्वॉलिटी इंस्टा वीडियोइसके लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ऐप ओपन करना होगा।इसके बाद आपको इंस्टाग्राम के सेटिंग ऑप्शन में जाना होगा।फिर आपको सेटिंग एंड प्राइवेसी सेक्शन के डेटा यूसेज और मीडिया क्वॉलिटी वाले ऑप्शन पर विजिट करना होगा।यहां अगर डेटा सेवर ऑप्शन ऑन हैं, तो इस ऑप्शन को आपको बंद करना होगा।इसके बाद हाई क्वालिटी ऑप्शन को इनेबल करना होगा।इसके बाद जब आप इंस्टाग्राम पर वीडियो पोसट करेंगे, तो वीडियो हाई क्वॉलिटी में पोस्ट होगा।नोट – अगर आप चाहते हैं, कि इंस्ट्ग्राम की वीडियो के पिक्सल बिल्कुल टॉप क्वॉलिटी के हों, तो आपको इंटरनेट की क्वॉलिटी पर ध्यान देना होगा। वही हायर क्वॉलिटी पर वीडियो पोस्ट करने पर ज्यादा डेटा खपत होता है। साथ ही वीडियो की क्वॉलिटी भी अच्छी होनी चाहिए।