iPhone का नया अपडेट बदल देगा End Call बटन की जगह, जानें कहां से काट पाएंगे कॉल

टेक कंपनी Apple जल्द ही iOS 17 अपडेट लॉन्च कर सकता है। इस अपडेट के तहत कई ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे जो आईफोन के लुक पूरी तरह से बदलकर रख देगा। iOS 17 अपडेट के तहत आईफोन में दिया जाने वाला End Call बटन बदला जा सकता है। इसका मतलब कि जो एंड बटन आपको सबसे नीचे दिखाई देता था उसकी पोजिशन को बदलकर दूसरी जगह कर दिया जाएगा।Apple iOS 17 के साथ एंड कॉल बटन की रिपोजिशनिंग:अभी की बात करें को एंड कॉल बटन सभी कॉल फंक्शन से एकदम अलग रखा गया है। यह नीचे की तरफ मध्य में स्थित है। लेकिन iOS 17 के साथ यह आइकन राइट साइड कॉल फंक्शन्स के साथ शिफ्ट किया जा सकता है। यह बदलाव केवल बीटा वर्जन में देखा गया है। इसे स्टेबल वर्जन में सितंबर महीने से उपलब्ध कराया जा सकता है। यह सभी खबरें रिपोर्ट्स के अनुसार ही बताई गई हैं।iOS 17 के फीचर्स:iOS 17 के तहत आईफोन में कई नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें न्यू जर्नल ऐप, लाइव स्पीच और पर्सनल वॉयस, इंटरएक्टिव विजेट्स, नेमड्रॉप, कॉन्टैक्ट पोस्टर, लाइव वॉइसमेल, मैसेज ऐप में सुधार, स्टिकर पैक, हेल्थ ऐप अपडेट शामिल हैं। इसके अलावा फेसटाइम, स्टैंडबाय मोड, कीबोर्ड में भी कुछ अलग देखा जा सकेगा।iOS 17 लॉन्च:iOS 17 की घोषणा इस साल कंपनी के वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में की गई थी। इस दौरान कई फीचर्स की डिटेल्स भी दी गई थीं। इसके बाद iOS 17 डेवलपर बीटा में उपलब्ध कराया गया था। इसने डेवलपर्स को बीटा इंस्टॉल करने और नए iOS वर्जन पर ऐप टेस्टिंग की अनुमति दी थी। फिर लगभग एक महीने बाद iOS 17 का पब्लिक बीटा वर्जन जारी किया गया था। अब सभी यूजर्स के लिए यह अपडेट सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है।