ऐपल बैटरी खराबी की वजह से अपने ग्राहकों को 65 डॉलर यानी करीब 5392 रुपये देने जा रहा है। बता दें कि आईफोन की बैटरी को लेकर शिकायत थी कि फोन में 30 फीसद तक बैटरी पावर दिखने के बावजूद फोन शटडाउन हो रहा है। इसे लेकर ऐपल की तरफ से सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी यूजर्स की तरफ से शिकायत की जा रही थी। ऐसे में ऐपल की तरफ से यूजर्स को हर्जाने के तौर पर 5392 रुपये दिए जाएंगे।कौन उठा पाएगा फायदाआईफोन 6, आईफोन 6 प्लस, आईफोन 6s, आईफोन 6s प्लस और आईफोन एसई यूजर्स इस हर्जाने के हकदार होंगे। जो मॉडल iOS 10.2.1 या उससे पहले के वर्जन पर काम करते हैं। या फिर यह मॉडल 21 दिसंबर 2917 के पहले के होने चाहिए। इसे अलावा आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के आईओएस 11.2 या उसके पहले के मॉडल भी इस दायरे में आएंगे।Train से Travel करने वालों के लिए सबसे Useful App, देखें वीडियोक्यों देना पड़ रहा है हर्जानाऐपल आईफोन की इस खामी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें यूजर्स और ऐपल के बीच मामले में समझौता हो गया है। इस समझौते के तहत ऐपल की तरफ से ऐसे हर यूजर्स को 5392 रुपये बतौर हर्जाने के तौर पर दिया जाएगा। ऐपल के खिलाफ 500 मिलियन डॉलर के हर्जाने का केस किया गया था। लेकिन समझौते के तहत ऐपल आईफोन यूजर्स को 310 मिलियन देने होंगे। ऐपल आईफोन में बैटरी इश्यू को लेकर करीब 30 लाख लोगों ने क्लेम किया था।नोट – यह हर्जाना सभी ऐपल आईफोन 6 और आईफोन 7 सीरीज के स्मार्टफोन ओनर को नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको कुछ गाइडलाइन और शर्तों का पालन करना होगा।