iPhone 13 आज के वक्त का सबसे अफोर्डेबल Apple स्मार्टफोन है। iPhone 14 लॉन्च के बाद भी iPhone 13 का क्रेज कम नहीं हुआ है। अगर अभी तक आप iPhone 13 स्मार्टफोन नहीं खरीद पाए हैं, तो शायद आपके लिए बेस्ट मौका है, क्योंकि Apple की तरफ से iphone 13 को सबसे कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि कुछ दिनों बाद सितंबर माह में भारत में iPhone 15 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग होनी है। ऐसे में अभी आईफोन 15 को खरीदना सबसे शानदार मौका है।कीमत और ऑफर्सऐपल आईफोन 13 के स्टारलाइट कलर वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है। यह फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। हालांकि फोन को 11 फीसद डिस्काउंट के बाद 61,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। साथ ही फोन की खरीद पर 33 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। वही चुनिंदा स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर 3000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा HDFC कार्ड पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। फोन को 4,999 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन पर खरीदा जा सकेगा। फोन की खरीद पर 1 साल की वॉरंटी ऑफर की जाती है। फोन की खरीद पर 7 दिनों की रिप्लेसमेंट पॉलिसी ऑफर की जाती है।iPhone की वो Settings जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आपस्पेसिफिकेशन्सiPhone 13 में 6.1 इंच की सुपर रेटीना डिस्प्ले दी गई है। फोन में 12MP का मेन कैमरा दिया गया है। साथ ही एक अन्य 12MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 12MP का एक अन्य कैमरा दिया गया है। फोन में A15 Bionic चिप दी गई है।पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें