हाइलाइट्स:आईफोन 13 सीरीज लॉन्च का बेसब्री से इंतजारआईफोन 14 सीरीज में मिनी मॉडल्स को ड्रॉप किया जा सकता हैआईफोन 14 के टॉप मॉडल्स में दिखेगा 48 MP कैमरा नई दिल्ली।iPhone 14 Series Expected Launch Date Price Specs: दुनिया की सबसे पॉपुलर टेक कंपनी Apple की अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone 13 Series Launch का दुनिया इंतजार कर रही है और खबर आ रही है कि इस साल सितंबर या अक्टूबर में आईफोन 13 सीरीज के iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 Mini जैसे फोन लॉन्च होंगे। इस बीच एक और दिलचस्प खबर ये है कि iPhone 14 Series स्मार्टफोन्स को साल 2022 में लॉन्च किया जा सकता है और इस सीरीज के 6.7 इंच मॉडल की कीमत काफी कम हो सकती है। हालांकि, एक खबर ये भी आ रही है कि आईफोन 14 सीरीज में आईफोन 14 मिनी मॉडल को ड्रॉप किया जा सकता है।ये भी पढ़ें-हाई रिजॉल्यूशन वीडियो कॉल का मजा! Mi TV Webcam भारत में लॉन्च, देखें प्राइस और फीचर्सकई दिलचस्प फीचर्स दिखेंगेमार्केट एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने अनुमान लगाया है कि साल 2022 में एप्पल की iPhone 14 लाइनअप से पर्दा उठ सकता है, जिसमें iPhone 14, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max जैसे स्मार्टफोन होंगे। कुओ का पूर्वानुमान है कि आईफोन 14 सीरीज में 6.1 इंच और 6.7 इंच स्क्रीन साइज ऑप्शन में दो-दो मॉडल होंगे, जिनमें दो कम दाम और दो ज्यादा दाम के होंगे। ये भी कहा जा रहा है कि आईफोन 14 के 6.7 इंच मॉडल की कीमत अब तक इस स्क्रीन सााइज के लॉन्च मॉडल में सबसे कम हो सकती है। इसी के साथ कुओ ने ये भी अनुमान लगाया है कि साल 2022 में लॉन्च होने वाले आईफोन 14 के टॉप मॉडल में 48 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है, जो कि अल्ट्रावाइड फीचर से लैस होगा।ये भी पढ़ें-आपके लिए आ रही है Facebook Smartwatch, दिखेंगे अडवांस फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमतआईफोन की अपकमिंग स्मार्टफोन लाइनअप का बेसब्री से इंतजार (Image- 9to5mac)मिलेगा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सपोर्टबीते लंबे समय से खबर आ रही है कि iPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स में इन-डिस्प्ले फिंगरफ्रिंट स्कैनर देखने को मिल सकता है। अब ये भी खबर है कि iPhone 14 सीरीज स्मार्टफोन्स को भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल आप इस साल लॉन्च होने वाली आईफोन 13 सीरीज के बारे में जान लें कि इस सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा देखने को मिल सकता है, जो कि डीएसएलआर कैमरे जैसे फीचर्स से लैस होगा। एप्पल इस साल नेक्स्ट जेनरेशन iPhone SE 2021 भी लॉन्च कर सकती है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ होगा।ये भी पढ़ें-Redmi K40 के सक्सेसर धाकड़ फोन Redmi K50 Gaming Edition लॉन्च से पहले देखें खूबियां