iPhone 15 के लॉन्च में होगी देरी, डिस्प्ले इश्यू बना मुसीबत, जानें कब होगी लॉन्चिंग – apple iphone 15 launch event delay due to display issue

आईफोन 15 स्मार्टफोन के लॉन्च में देरी की संभावना है। आमतौर पर आईफोन को हर साल सितंबर में लॉन्च किया जाता है। लेकिन इस बार फोन को अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है। MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक फोन को अक्टूबर से दिसंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है।किस वजह से होगी देरीआईफोन 15 के लॉन्च में देरी की वजह डिस्प्ले इश्यू है। ऐपल आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स के डिस्प्ले में इश्यू को कैप्चर किया गया है। पहला इश्यू यह है कि आईफोन 15 में एलजी का डिस्प्ले लगाया जाना है, जिसके स्क्रीन मैन्युफैक्चरिंग प्रॉसेस में पहली दिक्कत दर्ज की गई है। दरअसल नए आईफोन 15 के डिस्प्ले को बेजेलेस रखा गया है, जिसकी वजह से नई तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि इसी तरह की दिक्कत का सामना ऐपल वॉच 7 में देखी गई थी। ऐसे में ऐपल वॉच की बिक्री में एक माह की देरी हुई थी।iPhone 14 Pro जैसा दिखने वाला सस्ता Phone, देखिये वीडियोडिस्प्ले की हो रही टेस्टिंगरिपोर्ट की मानें, तो ऐपल आईफोन 15 प्रो मॉडल का डिस्प्ले रिलायबिल्टी टेस्ट में फेल रहा है। ऐपल की टीम एलजी के साथ इस मामले में काफी करीब से काम कर रही है। ऐसे में ऐपल टीम डिस्प्ले के टेस्ट पर निगरानी रख रही है।नोट – ऐपल की ओर से ऑफिशियल तौर पर आईफोन के लॉन्च में देरी का ऐलान नहीं किया गया है। साथ ही यह भी ऐलान नहीं किया गया है कि आखिर फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इतना तय है कि ऐपल फुल प्रूफ टेस्टिंग के बाद ही स्मार्टफोन लॉन्च करेगा, जिससे लॉन्च के बात ग्राहकों को कोई दिक्कत न हो।