iPhone 15 खरीदने वालों को होगा डबल फायदा! पैसों की बचत के साथ मिलेगा ये फायदा – apple iphone 15 series offer double benefits check all details

अगर आप iPhone 15 स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपको डबल फायदा होगा। जी हां, आईफोन का इंतजार लगभग खत्म होने को है। iPhone 15 सीरीज को 12 सितंबर 2023 को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में चार मॉडल आईफोन 15, आईफोन 15 Pro, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Ultra शामिल हैं। इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन कई मायनों में खास होंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…क्या होगा खास?इस बार आईफोन में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा। मतलब आपको अलग से एडॉप्टर नहीं खरीदना होगा। इससे यूजर्स के पैसे बचेंगे। बता दें कि जब आईफोन खरीदते हैं, तो उसके साथ एडॉप्टर नहीं दिया जाता है, जिससे आपको अलग से पैसे देने होते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।दूसरा क्या फायदा होगा?आईफोन 15 का दूसरा फायदा यह है कि इसे खरीदने के लिए आपको इंतजार नहीं करना पडे़गा। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में iPhone 15 को लॉन्च के 10 दिनों में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।Type-C Charging से एक्शन बटन तक iPhone 15 Pro में मिलेंगे टॉप 5 फीचर्स, देखें वीडियोकहां हो रही मैन्युफैक्चरिंग?बता दें कि भारत के तमिलनाडु प्लांट में iPhone 15 की मैन्युफैक्चरिंग हो रही है। वैसे तो भारत से आईफोन 15 का एक्सपोर्ट अमेरिका और यूरोप में होना है। लेकिन सबसे पहले भारत की डिमांड को पूरा किया जाएगा। इसके बाद इसे दिसंबर तक एक्सपोर्ट करने की तैयारी है।पिछले साल हुई थी देरीपिछले साल लॉन्च Apple iPhone 14 की डिलीवरी में देरी हुई थी। आईफोन 14 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर की फॉक्सकॉन प्लांट में बनाया गया था। लेकिन लॉन्च के करीब एक माह बाद iPhone 14 की डिलीवरी हुई थी। फॉक्सॉन ने इसके ग्लोबल लॉन्च के 10 दिन में iPhone 15 की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी थी।इन मॉडल का चीन में निर्माणभारत में iPhone के सभी मॉडल नहीं बनाए जाते हैं। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट को भारत में बनाया जाता है, जबकि प्रो और प्रो मैक्स मॉडल को चीन में बनाया जाता है।कब होगी लॉन्चिंग?iPhone 15 सीरीज को 12 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस बार के इवेंट को ‘वंडरलस्ट’ का नाम दिया गया है। लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे शुरू होगा।