iPhone 15 सीरीज: पहले से ज्यादा बेहतर कैमरा और दमदार बैटरी से होगी लैस, जानें सभी लीक्ड डिटेल्स – iphone 15 series launch check all leaked details

iPhone 15 सीरीज की संभावित डिटेल्स:पहले आईफोन में लाइटनिंग पोर्ट दिया जाता था। लेकिन अब कुछ खबरों के अनुसार, iPhone 15 सीरीज में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा 6.1 इंच का डिस्प्ले भी दिए जाने की उम्मीद है। इस बार स्टैंडर्ड मॉडल में डायनेमिक आइलैंड फीचर भी दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। पिछले कई वर्षों से आईफोन में जो म्यूट स्विच बटन दिया जाता था उसे इस बार एक्टिव बटन के साथ रिप्लेस किया जा सकता है।iPhone 15 सीरीज में प्रोसेसर डिटेल्स:iPhone 15 सीरीज में बायोनिक A16 चिपसेट दिया जा सकता है। यह वही प्रोसेसर है जो आईफोन 14 प्रो में दिया गया था। इसके अलावा iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल्स में लेटेस्ट बायोनिक A17 प्रोसेसर दिया जा सकता है।बैटरी भी हो सकती है दमदार:iPhone 15 मॉडल्स के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 3877mAh की बैटरी दी जा सकती है। वहीं, iPhone 15 Plus में 4912mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह पहले के मुकाबले काफी ज्यादा है।कैसी होगी फोटोग्राफी:iPhone 15 में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, कहा जा रहा है कि इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल्स में ऑप्टिकल जूम या LiDAR स्कैनर के लिए टेलिफोटो सेंसर को हटाया जा सकता है। वहीं, Pro Max मॉडल में पेरिस्कोप लेंस दिए जाने की उम्मीद है जो 5 से 6x तक ऑप्टिकल जूम की सुविधा दी जा सकती है।