हाइलाइट्स:छोटे डिस्प्ले वाला एप्पल का धांसू फोनआईफोन एसई की अच्छी बिक्री होती हैइस साल बेहतर फीचर्स वाला iPhone SE 2021 आएगानई दिल्ली।Apple ने तकरीबन हर साल स्मार्टफोन यूजर्स को लेटेस्ट और अडवांस टेक्नॉलजी से लैस नए iPhones दिए, जिन्होंने बिक्री के मामले में लगातार नए रेकॉर्ड्स बनाए। इस सबमें एक तरह से एप्पल का मिनी फोन कहे जाने वाले iPhone SE का भी जलवा रहा। एप्पल ने बीते साल iPhone SE 2020 लॉन्च किया, जो कि ‘छोटे पॉकेट में बड़ा धमाका’ की तरह है। इस साल कंपनी iPhone SE 2021 लॉन्च करने वाली है, जो बेहतर बैटरी, प्रोसेसर और कैमरा के साथ आ रहा है। एप्पल ने बीते साल iPhone 12 सीरीज स्मार्टफोन्स भी लॉन्च किए, जिनका जलवा दुनियाभर में है।ये भी पढ़ें-इसी का था इंतजार! TCL का Google TV Powered Smart TV जल्द होगा लॉन्च, 8K वीडियो सपोर्टभारत में आईफोन्स का जलवाएप्पल के महंगे आईफोन्स पर तो सबकी निगाहें टिकी रहती हैं, चाहे वह iPhone XR हो, iPhone 11 Series हो या iPhone 12 Series Smartphones, हम लगातार आपको इनकी कीमतें और स्पेसिफिकेशंस के साथ सेल और ऑफर्स डीटेल्स तो देते ही रहते हैं, आज हम आपको iPhone SE 2020 की प्राइस, वेरिएंट और स्पेसिफिकेशन डीटेल्स के साथ ही इनपर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट की भी जानकारी देंगे, जिससे आपको पता चलेगा कि आपके लिए यह फोन सही है या नहीं। साथ ही आप अगर बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की जगह छोटे डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो जरूर पढ़ें।ये भी पढ़ें-Xiaomi का जलवा! 3 महीने में बेच डाले 3000 करोड़ से ज्यादा के Redmi Note 10 Series मोबाइल्सभारत में आईफोन्स की बंपर बिक्री होती हैजरा इनके दाम देख लें ब्लैक, रेड और वाइट कलर ऑप्शन में iPhone SE के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 37,999 रुपये है। वहीं इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। वहीं वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में आईफोन एसई के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 47,999 रुपये है। इसके साथ आपको ईयरपॉड्स और पावर अडेप्टर भी मिलेगा। आईफोन एसई 2020 के इन सभी वेरिएंट्स की भारत में बंपर बिक्री होती है।ये भी पढ़ें-साबुन से धोने वाला स्मार्टफोन! आ रहा है मोटोरोला का मजबूत Motorola Defy Rugged, देखें खूबियांशानदार लुक और फीचर्स वाला स्मार्टफोनखूबियां भी अच्छीस्पेसिफिकेशन डीटेल्स की बात करें तो आईफोन एसई में 4.7 इंच का Retina HD डिस्प्ले है, जो कि वॉटर और डस्ट रजिस्टेंट है। A13 Bionic चिपसेट और 3rd Gen Neural Engine प्रोसेसर से लैस इस फोन में 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ ही 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में 1821 mAh की बैटरी है जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।ये भी पढ़ें-बारिश के मौसम में अपने स्मार्टफोन को कैसे रखें सुरक्षित, जानें 5 आसान तरीके, नहीं होगा फोन को नुकसान