iphone theft, डिलीवरी बॉय ने ठगी में चार्ल्स शोभराज को भी छोड़ा पीछे! कर डाली iPhone की सबसे बड़ी चोरी – 10 apple iphones stolen and replaced by a delivery man in gurugram

आईफोन को या एप्पल डिवाइसेज को आजकल स्टेटस सिंबल समझा जाने लगा है। अब लोकप्रियता बढ़ने से ये डिवाइसेज चोरों का भी टारगेट बन गई हैं। चोर नई डिवाइसेज को चुराकर ब्लैक में बेचकर तुरंत पैसा कमाने की सोचते हैं। ऐसा ही एक किस्सा हाल ही में हुआ। एक डिलीवरी बॉय ने 10 आईफोन को डिलीवर करते समय उन्हें नकली आईफोन्स से रिप्लेस कर दिया।पीटीआई की खबर के अनुसार, गुरुग्राम की एक ई-कॉमर्स फर्म के डिलीवरी एक्जीक्यूटिव ने 10 आईफोन्स की चोरी कर ली और खरीदारों को डिलीवर करते समय असली आईफोन को नकली आईफोन से बदल दिया। बाद में रवि द्वारा अमजेन पार्सल डिलीवर करने वाली कंपनी मैट्रिक्स फाइनेंस सॉल्यूशन्स के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई।अपनी कंप्लेंट में रवि ने आरोप लगाया है की 27 मार्च को ललित नाम के डिलीवरी एक्जीक्यूटिव ने 10 आईफोन्स और एक एयरपॉडस को उपभोक्ता को डिलीवर किया। हालांकि, पार्सल डिलीवर करने के बजाय ललित ने आईफोन को उनकी रेप्लिका से बदल दिया। इसके बाद अपने भाई से वो डिवाइसेज कंपनी में यह कह कर रिटर्न करवा दिए की उपभोक्ता को कॉन्टैक्ट नहीं किया जा सका। हालांकि, पार्सल के वापस आने पर कंपनी को लगा की पैकेजिंग में कुछ छेड़-छाड़ की गई है। इसे चेक करने के लिए कंपनी ने पैकेट खोला और अंदर नकली आईफोन्स मिले।इसके बाद ललित के खिलाफ इंडियन पीनल कोड, बिलासपुर पुलिस स्टेशन में धारा 420 (चीटिंग), 408 (कर्मचारी द्वारा विश्वास का आपराधिक हनन) के चार्ज लगाए गए। पुलिस आरोपी को पकड़े की कोशिश कर रही है, जो फिलहाल फरार है।Apple Store खुलते ही भर गया दिल्ली का मॉलसीएटल, यूएस में भी आईफोन की चोरी को लेकर ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। इस मामले में चोर ने 4.10 करोड़ के 436 आईफोन्स की चोरी की थी। एप्पल स्टोर में टनल बनाकर चोर ने स्टोर में एंट्री की जहां फोन्स का स्टॉक रहता था। लोकल न्यूज के अनुसार, चोरों ने बाथरूम की दीवार में छेद किया और एप्पल स्टोर के पीछे के कमरे में घुसे। उन्होंने एप्पल का सिक्योरिटी सिस्टम बाईपास कर के आईफोन्स की चोरी की।इसके बाद सीएटल कॉफी गियर को अपने ताले बदलवाने के लिए $900 का खर्चा करना पड़ा और बाथरूम रिपेयर करवाने के लिए करीब $600 और $800 के बीच खर्चा करना पड़ा