नई दिल्ली। भारतीय मार्केट में iQOO आज अपना मिड-रेंज फोन लॉन्च करेगा। iQOO Neo 7 में कई दमदार फीचर्स दिए जा सकते हैं जो इस फोन को एक बेहतर विकल्प बनाने में मदद करेंगे। इस फोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसकी लाइवस्ट्रीमिंग भी ऑनलाइन देखी जा सकेगी। इस फोन के लॉन्च से पहले यहां जानें इसके टॉप 5 संभावित फीचर्स।iQOO Neo 7 के टॉप 5 संभावित फीचर्स: डिस्प्ले: इस मामले में यह फोन अच्छे फीचर्स के साथ आ सकता है। फोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED पैनल दिया गया है। साथ ही 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही 360 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। प्रोसेसर: फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। स्पेक्स देखकर तो यह कहा जा सकता है कि iQOO का यह फोन एक बेहतर मल्टीटास्किंग डिवाइस साबित हो सकती है। कैमरा: फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया होगा। फोन में बहुत ज्यादा मेगापिक्सल के सेंसर नहीं दिए गए हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि इसकी पिक्चर क्वालिटी अच्छी नहीं हो सकती है। हम आपको जल्द ही अपने रिव्यू में बताएंगे कि इसका कैमरा कैसा होगा। लेटेस्ट OS: फोन में Android 13 पर आधारित FunTouchOS 13 स्कीन दी गई होगी जिसके चलते आपको लेटेस्ट सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलेगा। बैटरी: फोन के साथ 5000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कहा जा सकता है इसकी बैटरी फास्ट चार्ज होगी क्योंकि इसमें जबरदस्त फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।पूरे स्पेसिफिकेशन्स को देखें