iQOO Z3 5G Offers: आईक्यू इंडिया ने पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में अपने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768जी चिपसेट वाले पहले स्मार्टफोन आईक्यू ज़ेड3 5G Mobile को लॉन्च किया था। इस फोन के फीचर्स जितने धांसू हैं उतने ही शानदार ऑफर्स हैंडसेट के साथ दिए जा रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि आपको इस फोन के साथ कौन-कौन से ऑफर्स मिलेंगे। साथ ही फोन की खासियतें और कीमत से जुड़ी डीटेल्स भी बताएंगे।iQOO Z3 5G Specificationsडिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: फोन में 6.58 इंच (1080×2408 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। बता दें कि डिस्प्ले एचडीआर 10 सर्टिफाइड है। ये लेटेस्ट फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच ओएस 11.1 पर का करता है।एकदम झक्कास हैं फीचर्स! जल्द आ सकता है Oppo Reno 6Z, लीक हुए ये खास स्पेसिफिकेशनप्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 768G 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।बैटरी: फोन में जान फूंकने के लिए 4400 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 55 वॉट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है। अहम खासियतों की बात करें तो ओवरहीटिंग से बचाने के लिए फोन में 5 लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल हुआ है। कैमरा: फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। साथ में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है।अब नहीं रुलाएगी गर्मी! आ गए Orpat Smart Fans, ठंडी हवा के साथ बिजली बिल में सालाना 65% की बचतiQOO Z3 5G Price in Indiaइस iQOO Mobile के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट का दाम 20,990 रुपये और 8 जीबी रैम/256 जीबी वेरिएंट के लिए 22,990 रुपये खर्च करने होंगे। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, Ace Black और साइबर ब्लू। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट iQOO.com के अलावा इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकता है।iQOO Z3 5G Offersफोन के साथ मिल रहे बढ़िया ऑफर्स मिल रहे हैं जैसे कि ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर फ्लैट 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। बैंक कार्ड का अगर आपको लाभ मिल गया तो फोन का शुरुआती वेरिएंट आपको ऑफर के बाद फोन को 18,490 रुपये में पड़ेगा। इसके अलावा 1000 रुपये का डिस्काउंट अमेजन कूपन के जरिए मिल रहा है।गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हुआ Samsung Galaxy M32, जानें क्या होगा इस फोन में खासग्राहकों की सुविधा के लिए 9 महीने की बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा और No Questions Asked Return Policy भी दी जा रही है। इस पॉलिसी के तहत 100 प्रतिशत रिफंड मिलेगा लेकिन आइए आपको इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हैं।रिर्टन पॉलिसी का यह ऑफर 8 जून दोपहर 1 बजे से 17 जून 2021 रात 11:59 बजे तक ही है। इस ऑफर का फायदा ग्राहकों को तभी मिलेगा जब वह iQOO Z3 स्मार्टफोन को Amazon से खरीदते हैं। iQOO Z3 5G Offers: जानें ऑफर्स (फोटो- अमेजन)डिलीवरी के बाद ऑफर खुद-ब-खुद एक्टिवेट हो जाएगा और डिलीवरी के 7 दिनों तक की वैलिड रहेगा।iQOO Z3 5G Offers: जानें ऑफर्स (फोटो- अमेजन)ध्यान दें कि स्मार्टफोन को खरीदने से पहले एक बार खबर के बीच में लगाई टर्म्स एंड कंडीशन और ऑफर डीटेल्स को ध्यानपूवर्क पढ़ लें।