वियरेबल ब्रांड Jabra ने ग्राहकों के लिए अपने नए Jabra Elite 4 TWS Earbuds लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी के ये नए ईयरबड्स एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ उतारे गए हैं और ये बड्स गूगल फास्ट पेयर फंक्शनैलिटी से लैस हैं। आइए आपको Jabra Elite 4 की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल में जानकारी देते हैं।Jabra Elite 4 Featuresइस TWS Earbuds को सिक्योर एक्टिव फिट के साथ लाया गया है और कंपनी का दावा है कि ये बड्स वर्कआउट सेशन के लिए अनुकूल हैं। ग्राहकों को लेटेस्ट बड्स में एडजस्टेबल हियरथ्रो और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ पैक्ड किया गया है। बड्स को Jabra Sound+ कनेक्टेड ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है और डस्ट-वॉटर रेसिस्टेंट के लिए बड्स IP57 रेटिंग के साथ आते हैं। हियरथ्रो फीचर की मदद से यूजर म्यूजिक और कॉल्स के दौरान एंबियंट साउंड को कंट्रोल कर सकते हैं। इन बड्स को चार बिल्ट-इन माइक्रोफोन्स के साथ उतारा गया है जिन्हें स्पेशल मैश डिजाइन से प्रोटेक्ट किया गया है।कंपनी का दावा है कि बड्स चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे तक साथ निभाते हैं और 10 मिनट फास्ट चार्ज में 1 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक ऑफर करते हैं। बड्स बिल्ट-इन Alexa सपोर्ट और गूगल फास्ट पेयर फंक्शन के साथ आते हैं और साथ ही इस डिवाइस में मोनो मोड है जिसकी मदद से यूजर चाहें तो केवल एक ही बड में भी सुन सकते हैं।Jabra Elite 4 Priceइस Jabra TWS Earbuds की कीमत AUF 719 (लगभग 9,700 रुपये) है तो वहीं अमेजन यूके पर इन बड्स को GFP 119.99 (लगभग 12,000 रुपये) में लिस्ट किया गया है। बड्स तीन रंगों में मिल रहे हैं, मिंट, ब्लैक और नैवी।(फोटो- अमेजन)