Jio और Netflix ने मिलकर किया खेल! क्या समझ पाए आप? जानें पूरा प्लान – jio offer netflix free subscription plan to prepaid users check benefit or loss

रिलायंस जियो की तरफ से दो नए प्लान पेश किए गए हैं। जियो का दावा है कि यह अपनी तरह के नए प्लान है। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर इन प्लान से ग्राहकों को क्या फायदा होने वाला है। क्या बतौर ग्राहक आपके लिए यह प्लान बेहतर होंगे। आइए जानते हैं विस्तार से…जियो नेफ्लिक्स 1099 रुपये वाला रिचार्जजियो प्री-पेड प्लान 1099 रुपये में आता है। इसमें 84 दिनों के लिए नेटफ्लिक्स मोबाइल सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। साथ ही डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में डेली 100SMS और जियो सिनेमा जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।Netflix चलाने के लिए नहीं लेना पड़ेगा Subscription, फ्री में बन जाएंगा काम, देखें वीडियोजियो नेफ्लिक्स नॉर्मल रिचार्जवही अगर अलग से नेफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो आपको करीब 90 दिनों कि लिए 597 रुपये खर्च करने होंगे। जबकि 666 रुपये वाले जियो प्लान में 84 दिनों कि लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा डेली 100SMS की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा जियो टीवी, जियो क्लाउड, जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस तरह आपको 1263 रुपये खर्च करने होंगे। इस प्लान में जियो-नेटफ्लिक्स प्लान के मुकाबले 42 जीबी डेटा कम मिलता है।जियो नेटफ्लिक्स 1499 रुपये वाला प्लानइस प्लान में रोजाना 3 जीबी डेटा ऑफर किया जाएगा। प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। इसमें वॉइस कॉलिंग के साथ 84 दिनों के लिए नेटफ्लिक्स का फ्री मोबाइल सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाएगा।जियो नेटफ्लिक्स नॉर्मल प्लानपहले की तरह नेटफ्लिक्स मोबाइल वर्जन के लिए तीन माह के लिए आपको 597 रुपये खर्च करने होंगे। जबकि 84 दिनों के रिचार्ज के लिए 999 रुपये खर्च करने होंगे। इस प्लान में डेली 3 जीबी डेटा ऑफर किया जाएगा। साथ ही 40 जीबी का अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा 84 दिनों के लिए फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100SMS की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा जियो सिक्योरिटी, जियो टीवी, जियो क्लाउड, जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाएगा। इस तरह कुल 1596 रुपये खर्च करने होंगे।