Jio का ये प्लान Airtel पर भारी! 23 दिनों की ज्यादा वैधता और फ्री 182GB Data – jio vs airtel 2999 annual plan with extra data calling check all benefits

जियो और एयरटेल की ओर से एनुअल प्लान पेश किया जा रहा है। दोनों ही टेलीकॉम कंपनियां 2999 रुपये में एनुअल प्लान पेश कर रही हैं। लेकिन दोनों प्लान के बेनिफिट्स अलग हैं। ऐसे में आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट रहेगा। किस प्लान में ज्यादा बेनिफिट्स के साथ ज्यादा वैधता मिलती है। आइए जानते हैं विस्तार से…जियो 2999 रुपये वाला प्लानJio के 2999 रुपये वाले प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है। साथ ही 23 दिनों की एक्स्ट्रा वैधता ऑफर की जाती है। इस तरह Jio के 2999 रुपये वाले एनुअल प्लान में कुल 388 दिनों यानी करीब 13 माह की वैधता मिलती है। इस प्लान में डेला के लिए 2.5 जीबी डेटा दिया जाता है। इस तरह इस प्लान में कुल 912.5 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में 75 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स अनमिलिटेड फ्री 5G डेटा का लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा रोजाना के हिसाब से 100 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान में फ्री में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउट का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।एयरटेल 2999 रुपये वाला प्लानजियो के इस प्लान में डेली 2 जीबी डेटा दिया जाता है। इस तरह कुल 730 जीबी डेटा दिया जा रहा है। साथ ही जियो की तरह ही अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा रोजाना के हिसाब से 100 SMS दिए जा रहे हैं। यह प्रीपेड प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। अगर अतिरिक्त बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें Apollo 24|7 Circle बेनिफिट, फास्टैग पर100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलो ट्यून और Wynk म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस प्लान में फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है।कौन सा प्लान है बेस्टजियो के 2999 रुपये वाले प्लान में एयरेटल के मुकाबले करीब 23 दिनों की ज्यादा वैधता दी जा रही है। साथ ही इस प्लान में ज्यादा डेटा दिया जा रहा है। साथ ही ज्यादा ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।