नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Relianc Jio) की तरफ से दो नए रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया गया है। जियो ने डेली डेटा की बढ़ती खपत को देखते हुए 2.5 जीबी डेटा प्लान को लॉन्च किया है। इसमें से एक प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। जबकि दूसरा प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है। आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में विस्तार से… Jio 899 रुपये वाला रिचार्ज प्लानजियो के 899 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में डेली 2.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में यूजर्स को 90 दिनों यानी पूरे 3 माह की वैधता मिलेगी। यूजर्स को डेली 2.5 जीबी डेटा के हिसाब से कुल 225 जीबी डेटा ऑफर किया जाएगा। इस प्लान में अनिलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS की सुविधा दी जाएगी। साथ ही जियो के ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस प्लान के साथ यूजर्स 5G डेटा के लिए एलिजिबल होगा। Jio 349 रुपये वाला प्लान जियो का 349 रुपये वाला रिचार्ज प्लान में डेली 2.5 जीबी डेटा के हिसाब से कुल 75 जीबी डेटा दिया जाता है। इस प्लान की वैधता पूरे 30 दिनों की है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा दी जा रही है। बाकी प्लान की तरह इस प्लान में ही यूजर्स को फ्री जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। नोट – यह दोनों प्लान 29 या फिर 56 दिनों की बजाय पूरे एक माह और 3 माह की वैधता के साथ आते हैं। 5G एलिजिबल का मतलब यूजर्स 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर पाएंगे। लेकिन यह तभी होगा, जब उन्हें जियो वेलकम ऑफर मिला होगा।