Jio से जुड़े 30 लाख नए ग्राहक, Vi को नहीं मिल रहे यूजर्स: Trai रिपोर्ट – jio added 30 lakh new users vi lost trai report

रिलायंस जियो की बादशाहत कायम है। जियो के नेटवर्क से लगातार नए ग्राहक तेजी से जुड़ रहे हैं। जियो के अलावा एयरटेल अकेली कंपनी है, जिसके साथ नए ग्राहक जुड़ रहे हैं। जबकि वोडाफोन-आइडिया नेटवर्क से लगातार लोग दूरी बना रहे हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई ने मई 2023 की रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक रिलायंस जियो ने मई 2023 के दौरान 30.4 लाख नए ग्राहक जुड़े हैं।Vi के 28 लाख ग्राहक हुए कमइसी दौरान वोडाफोन आइडिया के यूजर्स की संख्या में 28.15 लाख की गिरावट दर्ज की गई है। भारती एयरटेल की बात करें तो माई माह में 13.4 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। जियो को भारती एयरटेल से जोरदार मुकाबला मिल रहा है। या यूं कहें कि जियो और एटरटेल के ही यूजरबसे में इजाफा हो रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के ग्राहक भी कम हुए हैं। इनकी संख्या में करीब 14.8 लाख की गिरावट दर्ज की गई है।Jio Bharat V2 Unboxing: Camera ऑनलाइन पेमेंट वाला फोन बस 999 रुपये में, जानें डिटेलकुल टेलिकॉम सब्सक्राइबर्सट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक मई 2023 में कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 114,32,05,267 हो गई है। जियो के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 43,63,09,270 है। जबकि एयरटेल के कुल सब्सक्राइबर्स 37,23,15,782 हो गए हैं। जबकि वोडाफोन-आइडिया के कुल यूजर्स की संख्या 23,09,41,435 है।अप्रैल में क्या था हालअगर पिछले साल के मुकाबले बात करें, तो जियो का प्रदर्शन सपाट रहा है। अगर अप्रैल की बात करें, तो जियो ने करीब 30.4 लाख नए यूजर्स जोड़े थे, जबकि एयरटेल ने अप्रैल में 0.7 लाख नए यूजर्स को जोड़ा था। वही वोडाफोन ने इसी दौरान 29.9 लाख यूजर्स से हाथ धो दिया था।